Spirit Movie Controversy : जब से दीपिका पादुकोण फिल्म स्पिरिट से बाहर हुई हैं तब से लगातार इस लेकर विवाद खड़ा हो रहा है. इस कड़ी में फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
Spirit Movie Controversy : ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपने फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, जब से दीपिका पादुकोण इस फिल्म से बाहर हुई हैं तब से लगातार ये मूवी को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थी, लेकिन अचानक कुछ दिनों पहले संदीप रेड्डी वांगा ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण की जगह अब तृप्ति डिमरी मुख्य रोल में नजर आएंगी जिसके बाद से फैन्स बहुत हैरान हुए थे.

पोस्ट के जरिए जाहिर किया गुस्सा
गौरतलब है कि उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट के जरिए बिना किसी का नाम लिए अपना गुस्सा किया है. उन्होंने नखरे दिखाने, अनप्रोफेशनल बर्तव करने और तृप्ति डिमरी को नीचा दिखाने के लिए एक्टर को फटकार लगाई है. संदीप रेड्डी वांगा ने अपने पोस्ट में किसी का जिक्र नहीं किया, लेकिन यूजर्स ऐसा कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने पोस्ट में दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: Anushka and Virat Ayodhya Visit: पति विराट के साथ अयोध्या पहुंचीं अनुष्का, तस्वीरें वायरल; भक्ती में लीन दिखें कपल
क्यों बाहर हुई दीपिका पादुकोण?
आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन ज्यादा फीस के चलते एक्ट्रेस को फिल से बाहर कर दिया गया और तृप्ति डिमरी को उनकी कास्ट किया गया. इस बीच संदीप रेड्डी वांगा ने इशारों-इशारों में दीपिका पादुकोण पर गुस्सा फोड़ दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्पिरिट से बाहर होते ही फिल्म की कहानी लीक हो गई. अब संदीप को ऐसा लग रहा है कि दीपिका ने इसकी कहानी लीक की है.

पोस्ट में ये लिखा
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो मैं उसपर पूरा भरोसा करता हूं. हमारे बीच एक अनकहा एनडीए (नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) होता है. लेकिन ऐसा करके आपने उस व्यक्ति का ‘खुलासा’ किया है जो आप हैं… एक युवा एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर निकालना? क्या यही आपका फेमिनिज्म है? उन्होंने आगे लिखा कि एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे सालों कड़ी मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्म निर्माण ही सब कुछ है. लेकिन, तुम्हें ये समझ नहीं आया और ना ही कभी आएगा. ऐसा कना कि अगली बार पूरी कहानी सुना देना … क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. मुझे यह कहावत बहुत पसंद है 🙂 खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे!
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Cannes Look : सबके दिल पर छाया आलिया का लुक, फोटो खींचने को हुए मजबूर; हर तरफ हे…
