UAE: जहां एक ओर दुनिया के ज्यादातर देश अभी AI को अपनाने की दिशा में शुरुआती कदम ही उठा रहे हैं, वहीं UAE ने पूरी आबादी को मुफ्त ChatGPT Plus देकर एक मिसाल कायम की है. यह पहल न सिर्फ तकनीकी रूप से एक क्रांति है, बल्कि यह दर्शाता है कि सरकारें अगर चाहें तो कैसे AI को आम लोगों के जीवन का हिस्सा बना सकती हैं.
UAE: विश्व के पहले देश के रूप में UAE अपनी पूरी आबादी को ChatGPT Plus का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में देने जा रहा है. Open AI और UAE सरकार के बीच हुई साझेदारी के तहत यह पहल की गई है, जिसमें अबू धाबी में एक विशाल AI डेटा सेंटर “Stargate UAE” की भी नींव रखी गई है.
UAE के हर नागरिक को मिलेगा ChatGPT Plus फ्री में
UAE दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जो ChatGPT Plus जैसी प्रीमियम सेवा पूरे देश को मुफ्त में देगा. इस सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग 1700 रुपये (20 डॉलर) प्रति माह होती है, लेकिन अब UAE के नागरिकों को यह सेवा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी. इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूज़र्स को GPT-4, तेज रिस्पॉन्स और एक्सक्लूसिव AI फीचर्स का फायदा मिलेगा.
Open AI और UAE सरकार की बड़ी साझेदारी

इस कदम के पीछे है ओपनएआई और यूएई सरकार के बीच हुई ऐतिहासिक डील. इस साझेदारी में अबू धाबी में एक विशाल AI डेटा सेंटर “Stargate UAE” का निर्माण भी शामिल है, जो ओपनएआई फॉर कंट्रीज प्रोग्राम का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट के तहत लोगों को AI से जुड़ी सुविधाएं जैसे बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ ऊर्जा की ओर प्रोत्साहित किया जाएगा.
कैसा रहेगा AI का इंफ्रास्ट्रक्चर
ओपनएआई और उसके पार्टनर मिलकर एक 1 गीगावाट AI कंप्यूटिंग क्लस्टर तैयार कर रहे हैं, जिसमें से 200 मेगावाट का हिस्सा अगले साल तक तैयार हो जाएगा. यह क्लस्टर दुनिया के सबसे एडवांस्ड AI इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक होगा.
AI को आम लोगों तक पहुंचाने की पहल

ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस डील को “एक बोल्ड विजन” बताया और कहा कि इसका उद्देश्य है AI के फ़ायदों को आम लोगों तक पहुंचाना, फिर चाहे वह स्वास्थ्य सेवा हो, आधुनिक शिक्षा हो या पर्यावरण की दिशा में स्वच्छ ऊर्जा.
कौन-कौन सी कंपनियां हैं इस प्रोजेक्ट में शामिल?
इस मेगाप्रोजेक्ट में ओरेकल, सिस्को, एनवीडिया, सॉफ्टबैंक और G42 जैसी दिग्गज टेक कंपनियां भी शामिल हैं. इनकी मदद से UAE में एक ऐसे डिजिटल और AI फ्यूचर की नींव रखी जा रही है जो आने वाले समय में वैश्विक मानक स्थापित करेगा.
यह भी पढ़ें: Business: SEBI ने MCX पर लिया बड़ा एक्शन, जानें किस वजह से लगा 25 लाख का जुर्माना