Cotton Anarkali Kurta Sets: गर्मी के मौसम के कॉटन कुर्ता सेट आपको स्टाइलिश के साथ ट्रेडिशनल लुक भी देंगे. ऐसे में आप भी इनपर एक नज़र डाल लें.
27 May, 2025
Cotton Anarkali Kurta Sets: मुलायम कॉटन अनारकली कुर्ता सेट गर्मियों के मौसम के लिए एकदम सही हैं. ये कुर्ते अपने फ्लेयर्ड डिज़ाइन के साथ काफी कंफर्ट भी देते हैं. ऐसे में आज आपके लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत और स्टाइलिश कॉटन अनारकली कुर्ता सेट लेकर आए हैं. ऐसे सूट सेट आपको हर मौके के लिए रेडी रखेंगे. आप रोज़ाना पहनने के लिए सिंपल प्रिंटेड कॉटन अनारकली सूट चुन सकती हैं. इसके अलावा खास मौकों के लिए कढ़ाई वाले अनारकली सूट पहन सकती हैं.

प्रिंटेड अनारकली
गर्मियों में इस तरह के फ्लोरल प्रिंट वाले सूट काफी पसंद किए जाते हैं. आप भी इस समर सीजन इस तरह का प्रिंटेड अनारकली सूट पहनकर और खूबसूरत लग सकती हैं.

पार्टी वियर प्रिंटेड सूट
वी नेक लाइन वाला प्रिंटेड अनारकली कुर्ता सेट किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. इस लाइटवेट अनारकली सूट को आप भी हैंगिग इयररिंग और जूती के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

लॉन्ग अनारकली सूट
जान्हवी कपूर बेबी पिंक कलर के एमरॉयड्री अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह का सूट पहनकर जब किसी फंक्शन में जाएंगी तो, हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
यह भी पढ़ेंः लेस वाले कुर्ते पहनकर दिखेंगी सबसे कमाल, सूट सिलवाने या खरीदने से पहले देख लें ये नए डिजाइन एक बार

येलो अनारकली
अगर आप गर्मी में कोई हल्दी फंक्शन अटेंड करने वाली हैं तो हिना खान की तरह पीले रंग का अनारकली सूट पहन सकती हैं. हिना ने अपने सूट को मैचिंग कलर के फ्लोरल प्रिंट दुपट्टे के साथ पेयर किया.

पेस्टल कलर
अगर आपको हल्के रंग पसंद है तो फिर आप इस तरह के सूट भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं. पेस्टल कलर के ये सूट आपको गर्मियों में भी कूल रखेंगे.

रेड कुर्ता सेट
अदिति राव हैदरी का ये रॉयल अनारकली लुक किसी भी लड़की को पसंद आ जाएगा. उन्होंने फ्लोर लेंथ अनारकली सूट को मैंचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः लहंगे और साड़ी के साथ बनाएं ऐसी 6 ट्रेंडी हेयरस्टाइल, बदल जाएगा आपका पूरा लुक
