Share Market Corona Fear : देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान सेंसेक्स 800 अंक और निफिटी 200 अंक फिसलकर कारोबार करता दिखा.
Share Market Corona Fear : देशभर में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसका असर शेयर बाजार पर भी दिखने को मिल रहा है. इस कड़ी में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलते ही 800 अंक से ज्यादा फिसल गया और 81500 के नीचे ट्रेड करते नजर आया. वहीं, NSE का निफ्टी-50 भी अपने पिछले बंद के मुकाबले 200 अंक से अधिक टूटकर रेड जोन में कारोबार करते दिखाई दिया. वहीं, बीते दिन शेयर मार्केट में जोरदाज तेजी आई थी.
बाजार की हालत हुई खराब
इस दौरान Sensex अपने पिछले बंद 82,176.45 के मुकाबले गिरावट के साथ 82,038.20 पर खुला और कुछ समय के बाद ही ये 800 अंक फिसलक 81,303 पर कारोबार करते दिखा. Sensex की तरह निफ्ती में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई. इस बीच वह अपने पिछले बंद 25,001.15 की तुलना में गिरकर 24,956.65 पर कारोबार करता दिखआ लेकिन कुछ समय बाद वह 200 अंक से ज्यादा फिसलकर 24,769 पर व्यापार करता दिखा.
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Father : दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, शेयर की तस्वीर; टेंशन के बीच गूंजी खुशियां
किन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट?
गौरतलब है कि इस गिरावट के बीच Tata Motors के शेयर्स 1.50%, NTPC के शेयर्स 1.54%, M&M के शेयर्स 1.40% और TCS के शेयर्स 1.20% गिरावट के बीच ट्रेड करते नजर आए. साथ में FirstCry के शेयर्स 4%, GICRE के शेयर्स 2.70%, Emcure के शेयर्स 2.40% में भारी गिरावट देखी गई है.
कोरोना का सताने लगा डर
वहीं, भारत के साथ-साथ सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में भी कोरोना के कई मामले में मिले हैं. इस कड़ी में स्वास्थ्य एजेंसियों ने इसपर अपनी नजर बनाई हुई है. हालांकि, कई राज्यों ने तो इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें: Today’s Weather Update : देशभर में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत; जारी हुई चेतावनी
