Home मनोरंजन Box Office Report: धीमी पड़ी ‘भूल चूक माफ’ की रफ्तार, ‘केसरी वीर’ ने भी नहीं दिखाया कमाल; जानें किस फिल्म ने मारी बाज़ी

Box Office Report: धीमी पड़ी ‘भूल चूक माफ’ की रफ्तार, ‘केसरी वीर’ ने भी नहीं दिखाया कमाल; जानें किस फिल्म ने मारी बाज़ी

by Jiya Kaushik
0 comment
Box Office Report: सोमवार को Box Office पर कुल मिलाकर धीमा कारोबार देखने को मिला. ‘भूल चूक माफ’ की उम्मीदें अभी भी कायम है.‘केसरी वीर’ की हालत भी कुछ खास नहीं है. ‘मिशन इम्पॉसिबल’ और ‘रेड 2’ की कमाई उनके बेहतरीन कंटेंट के चलते संभव हो रही है.

Box Office Report: सोमवार को Box Office पर कुल मिलाकर धीमा कारोबार देखने को मिला. ‘भूल चूक माफ’ की उम्मीदें अभी भी कायम है.‘केसरी वीर’ की हालत भी कुछ खास नहीं है. ‘मिशन इम्पॉसिबल’ और ‘रेड 2’ की कमाई उनके बेहतरीन कंटेंट के चलते संभव हो रही है.

Box Office Report: सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को फिल्मों की कमाई में गिरावट के वजह से सिनेमाघरों के लिए कुछ खास नहीं रहा. जहां कुछ फिल्में अब भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ रही है, वहीं कुछ की हालत और खराब हो गई. आइए जानते हैं ‘भूल चूक माफ’, ‘केसरी वीर’, ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ और ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस स्कोर.

‘भूल चूक माफ’ की धीमी पड़ी रफ्तार

Bhool Chuk Maaf

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ ने पहले वीकेंड पर दमदार कमाई की थी. बता दें, रविवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, लेकिन सोमवार को गिरावट के चलते फिल्म की कमाई 4.54 करोड़ रुपए रह गई. अब तक चार दिनों में फिल्म का कुल Box Office Collection 32.59 करोड़ हो चुका है. फिल्म की पकड़ अभी भी कुछ खास नहीं है, लेकिन आगे की कमाई दर्शकों के फीडबैक पर निर्भर करेगी.

‘केसरी वीर’ की हालत भी बेहद खराब

Kesari Veer

सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘केसरी वीर’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है. सोमवार को फिल्म ने महज 18 लाख की कमाई की, जो रविवार की 35 लाख से लगभग आधी है. शुरुआती चार दिन में फिल्म की कुल कमाई 1.08 करोड़ ही हो पाई है, जिससे साफ है कि दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया है.

‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का जलवा बरकरार

Mission: Impossible – The Final Reckoning

टॉम क्रूज की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘Mission Impossible: The Final Reckoning’ भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दूसरे सोमवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की, जबकि रविवार को 7.25 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन हुआ था. दस दिनों में फिल्म की कुल कमाई 75.30 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. यह फिल्म अभी भी मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को आकर्षित कर रही है.

‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस हाल

Raid 2

अजय देवगन की ‘रेड 2’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने चौथे सोमवार को 87 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. अब तक यह फिल्म 162.98 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है, जिससे यह साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हो चुकी है. धीमी लेकिन स्थिर कमाई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लंबा टिकने का मौका दे रही है.\

यह भी पढ़ें: Bollywood Update: वो बॉलीवुड सितारें जिन्होंने प्यार के लिए छोड़ा अपना धर्म! जानें पूरी डिटेल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?