Bollywood Update: धर्म परिवर्तन का फैसला आसान नहीं होता, खासकर तब जब आप एक सेलिब्रिटी हों. लेकिन सितारों ने अपने अनुभव, प्रेम और आत्मिक संतुलन के लिए यह साहसिक कदम उठाया.
Bollywood Update : बॉलीवुड की चमक-धमक से परे, कई सितारों ने अपने जीवन में ऐसे निर्णय लिए जो उनकी निजी सोच का हिस्सा रहे. धर्म परिवर्तन उन्ही में से एक है, एक ऐसा फैसला जो न सिर्फ उनकी पहचान को नया रूप देता है, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर कर देता है. कुछ ने प्रेम के लिए धर्म बदला, कुछ ने आध्यात्मिक अनुभव के चलते. आइए जानते हैं ऐसे ही मशहूर सितारों के बारे में जिन्होंने धर्म बदलकर नई राह चुनी.
शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर ने जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी से विवाह किया, तब उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार किया. शादी के बाद उनका नाम आयशा सुल्ताना रखा गया. उन्होंने न सिर्फ धर्म बदला, बल्कि अपने जीवनसाथी की संस्कृति को भी पूरी तरह अपनाया.
नरगिस दत्त

नरगिस, जिनका जन्म फातिमा राशिद के रूप में हुआ था, ने अभिनेता सुनील दत्त से विवाह के बाद हिंदू धर्म अपनाया. उनका जीवन भारतीय परिवार की एक मिसाल बना और उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश भी उसी परंपरा में की. वे हमेशा अपने धर्म परिवर्तन को एक निजी और पवित्र निर्णय मानती थीं.
ए. आर. रहमान

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन अपने पिता के निधन और जीवन की कठिन परिस्थितियों के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया. उनका नया नाम ‘अल्लाह रक्खा रहमान’ रखा गया. रहमान का कहना है कि उन्हें इस्लाम में मानसिक शांति और आध्यात्मिक संतुलन मिला.
आयशा टाकिया

23 साल की उम्र में आयशा टाकिया ने इस्लाम कबूल लिया था. उन्होंने विधायक अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से निकाह किया था. लगभग 3 साल तक डेट करने के बाद दोनों 2009 में एक दूसरे के हो गये. बता दें, शादी से पहले आयशा का नाम मनीषा कोइराला था.
यह भी पढ़ें ये सितारे पर्दे के पीछे भी रखते है बाइकिंग का शौक, जानें कितनी बाइक हैं इनके कलेक्शन में
