Home Latest News & Updates RCB और LSG के बीच मुकाबला आज, जानिए दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग-11

RCB और LSG के बीच मुकाबला आज, जानिए दोनों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग-11

by Rishi
0 comment
LSG-VS-RCB

RCB vs LSG: ये मुकाबला इस सीजन का 70वां मैच है. ये लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा.

RCB vs LSG: आईपीएल सीजन 18 अब खत्म होने की कगार पर खड़ा है. सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं. कई चैंपियंस टीमें भी इस सीजन से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन मुंबई और गुजरात दो चैंपियंस टीमें ही टेबल में टॉप-4 में शामिल हैं. आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के लिए तो उतना मायने नहीं रखता लेकिन बैंगलुरु की टीम के लिए बेहद जरूरी है. हालांकि बैंगलुरु सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुकी है लेकिन टॉप-2 में कौन रहेगा इसको लेकर मुकाबला जरूरी है.

कब, कहां, कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

ये मुकाबला इस सीजन का 70वां मैच है. ये लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरूआत 27 मई को भारतीय समयानुसार 7:30 बजे होगी. बात करें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की तो मुकाबले को दर्शक JioHotstar, Star Sports Network पर देख सकते हैं.

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड?

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें लखनऊ ने 2 बार जीत दर्ज की है जबकि आरसीबी को 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. ये जाहिर है कि लखनऊ की टीम का पलड़ा आरसीबी के सामने हल्का रहा है. ऐसे में लखनऊ की टीम जीत के साथ अपने सीजन का अंत करके हेड-टू-हेड में बराबरी करना चाहेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

LSG की संभावित प्लेइंग-11

मिशेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर/आकाश सिंह, आकाश दीप, अवेश खान, शाहबाज़ अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ’रूर्के

RCB की संभावित प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड/ब्लेसिंग मुजरबानी, सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें..सीजन में Punjab Kings के शानदार प्रदर्शन पर रिकी पोंटिंग ने दिया बयान, इन दो खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?