Top 5 School Of Delhi : इस समय हर पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए दिल्ली के टॉप 5 बेस्ट स्कूल की लिस्ट लेकर आए हैं.
Top 5 School Of Delhi : अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चे के लिए अच्छे स्कूल की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में आज हम आपके लिए देश की राजधानी दिल्ली के टॉप 5 स्कूलों की लिस्ट लेकर आए हैं. हालांकि, यहां पर कई सारे स्कूल हैं लेकिन इनमें से पढ़ाई के मामले में कौन-कौन से स्कूल सबसे अच्छे हैं आइए जानते हैं.
आर्मी पब्लिक स्कूल (धौला कुआं)

दिल्ली के धौला कुआं इलाके में मौजूद आर्मी पब्लिक स्कूल इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. इस स्कूल को CBSE की मनान्यता प्राप्त है. इसमें एडमिशन की प्रक्रिया दिल्ली सरकार की ओर से नहीं, बल्कि आर्मी पब्लिक स्कूल खुद ही करवाता है.
भारती पब्लिक स्कूल (स्वास्थ्य विहार)

भारती पब्लिक स्कूल के दो ब्रॉच मौजूद है जो मयूर विहार और स्वास्थ्य विहार में है. ये स्कूल अपनी हाई लेवल एजुकेशन के लिए जाना जाता है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चे का एडमिशन यहां पर करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बच्चे के करियर की फिक्र अब और नहीं क्योंकि यहां देख सकते हैं टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट
जेएम इंटरनेशनल (द्वारका)

जेएम इंटरनेशनल स्कूल द्वारका इलाके में मौजूद है. दिल्ली के बेहतरीन स्कूलों में इसका स्थान तीसरे नंबर पर है. इस स्कूल ने अब तक कई टॉपर्स दिए हैं और ये अपनी बेहतरीन शिक्षा के लिए पेमस हैं. अगर आप भी अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं तो इस स्कूल में भर्ती करवा सकते हैं.
कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल (अशोक विहार)

कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इसकी स्थापना साल 1972 में हुई थी जो डीएवी से एफिलिएटेड है. ये न केवल अच्छी शिक्षा देता है बल्कि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के लिए भी बेहद फेमस है.
मानव स्थली स्कूल (राजेंद्र नगर)

राजेंद्र नगर में मौजूद मानव स्थली स्कूल दिल्ली के बेस्ट स्कूलों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आता है. इसे कई संस्थानों की तरफ से बेस्ट स्कूल का अवार्ड भी दिया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: सरकार और रिकॉर्ड के बीच फंसे छात्र, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगी रोक
