Premanand Ji Maharaj On God tattoo: भगवान के नाम का टैटू अपनी बॉडी पर बनवाना कितना सही? ऐसा करना शुभ माना जाता है या अशुभ इसे लेकर क्या बोले प्रेमानंद जी महाराज, आइए जानतें क्या है पूरा मामला.
Premanand Ji Maharaj On God tattoo: टैटू बनवाना आज-कल किसी फैशन से कम नहीं, जहां देखो हर कोई टैटू बनवाना चाहता है, लेकिन कभी-कभी टैटू बनवाना आपको पाप का भागी भी बना सकता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं भगवान या उनके नाम के टैटू के बारे में. अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपनी बॉडी पर भगवान या उनके नाम का टैटू बनवा लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये धार्मिक दृष्टिकोण से कितना सही है. हाल ही में वृंदावन में रहने वाले प्रेमानंद महाराज ने इस संबंध में अपनी राय देते हुए बताया की शरीर पर भगवान के नाम या उनके चित्रों का टैटू बनवाना कितना सही है. आइए इस बारे में अच्छे से जानें.
बॉडी पर भगवान का या उनके नाम का टैटू

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक देवी-देवताओं के नाम में बहुत ताकत होती है और डेली अगर कोई व्यक्ति भगवान के नाम का जप करें तो उसको हर तरह के पापों से छुटकारा मिल सकता है. पर जैसे नाम जप के नियम हैं वैसे ही शरीर पर प्रभु के टैटू बनवाने को लेकर भी सावधानी बरतनी जरूरी है. प्रेमानंद महाराज ने इस बारे में सलाह देते हुए बताया कि बॉडी की किसी भी पार्ट में भगवान का चित्र या उनके नाम का टैटू बनवाने से परहेज करें. जब भी आप स्नान करते है तो वही जल भगवान के टैटू से होकर आपके पैरों पर जाता है जिससे प्रभु का अपमान होता है और ऐसा करने से आप पाप के भागेदारी बन जाते हैं.
बॉडी पर प्रभु का टैटू बनवाना कितना शुभ ?

प्रेमानंद महाराज के अनुशार हम आये दिन कई अपवित्र चीजों या जगहों के संपर्क में आते हैं जिससे बॉडी पर बने धार्मिक टैटू भी अपवित्र हो सकते हैं. ऐसा होने पर भगवान के लिए अनादर होता है जिससे आप प्रभु के आशीर्वाद से तो वंचित हो सकते हैं साथ ही ऐसा करना उनके क्रोध का कारण भी बन सकते है.
मेहंदी में भी करें परहेज
बॉडी पर टैटू न बनवाने के अलाव मेहंदी में भी भगवान की फोटो या नाम नहीं बनाने चाहिए. ये भी भगवान का अनादर माना गया है जिससे पाप लगना संभव है ऐसे में भगवान की कृपा तो दूर बल्कि इसके उलट परिणाम मिलते हैं. सनातन धर्म में श्रद्धा के साथ मर्यादा का विशेष स्थान है ऐसे में धार्मिक प्रतीकों को अपने शरीर पर गुदवा कर उनका अपमान ना करें.
यह भी पढ़ें: सपने में दिखें ये 5 पक्षी, तो समझिए आपके जीवन में कुछ बड़ा होने वाला है, जानें क्या कहते हैं…
