Home Latest News & Updates सिर्फ एक कदम, फिर चीन के बराबर होगी भारतीय अर्थव्यवस्था: नीति आयोग के सदस्य की बड़ी रणनीति

सिर्फ एक कदम, फिर चीन के बराबर होगी भारतीय अर्थव्यवस्था: नीति आयोग के सदस्य की बड़ी रणनीति

by Jiya Kaushik
0 comment
Indian Economy: नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी के अनुसार,इंडिया 2025 तक जापान को और 2027-28 तक जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Indian Economy: नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी के अनुसार,इंडिया 2025 तक जापान को और 2027-28 तक जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इस लक्ष्य को पाने के लिए वैश्विक व्यापार समझौतों और टैरिफ नीति में सुधार अहम होंगे.

Indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से विकास के पथ पर है और जल्द ही यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है. नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत 2027 या 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़ देगा और तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. इतना ही नहीं, उन्होंने एक लॉन्ग टर्म प्लान के जरिए यह भी बताया कि कैसे भारत 2050 तक चीन की बराबरी करने की स्थिति में आ सकता है.

बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी के अनुसार भारत 2027 या 2028 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. वर्तमान में भारत पांचवें स्थान पर है, लेकिन उसकी आर्थिक रफ्तार को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. यदि भारत अगले 25 वर्षों तक 6–6.5% की दर से वृद्धि करता रहा, तो 2050 तक चीन के बराबर पहुंच सकता है.

2025 तक जापान को भी पीछे छोड़ेगा भारत

डॉ. विरमानी ने बताया कि 2025 के अंत तक भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. IMF की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की GDP 2025 तक 4.19 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है, जिससे वो जापान से आगे निकल जाएगा.

2050 तक चीन की बराबरी करने की रणनीति

India-China

डॉ. विरमानी ने यह भी कहा कि अगर भारत की अर्थव्यवस्था सालाना 6 से 6.5 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ती है, तो 2050 तक यह चीन की इकोनॉमी के बराबर हो जाएगी. उन्होंने इसके लिए कुछ जरूरी कदमों पर ज़ोर दिया, जैसे कि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं को दूर करना और ग्लोबल ट्रेड को आसान बनाना.

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता बेहद अहम

नीति आयोग के सदस्य ने भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को भारत के आर्थिक विस्तार के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इससे विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और भारत की वैश्विक स्थिति और मजबूत होगी.

भारत अब चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी- सुब्रह्मण्यम

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने हाल ही में IMF के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि भारत पहले ही जापान को पीछे छोड़ चुका है और अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने कहा, “जब मैं बोल रहा हूं, तब हम 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हैं.”

यह भी पढ़ें: Business: SEBI ने MCX पर लिया बड़ा एक्शन, जानें किस वजह से लगा 25 लाख का जुर्माना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?