Home Latest News & Updates UPPCS Exam 2024: पीसीएस मुख्य परीक्षा 29 जून से दो जुलाई तक, लोक सेवा आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

UPPCS Exam 2024: पीसीएस मुख्य परीक्षा 29 जून से दो जुलाई तक, लोक सेवा आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
UPPSC

पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती होनी है. आयोग ने पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था.

Prayagraj: पीसीएस परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के लिए खुशखबरी है.अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. PCS मुख्य परीक्षा चार दिन में संपन्न होगी. परीक्षा लखनऊ और प्रयागराज में होगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने घोषणा की है कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) की मुख्य परीक्षा 29 जून से दो जुलाई तक कराई जाएगी.

947 पदों पर होनी है भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 29 जून से दो जुलाई तक होगी. पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती होनी है. आयोग ने पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा में 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था, जो मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्य परीक्षा लखनऊ और प्रयागराज में दो सत्रों में आयोजित होगी. सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और अपराह्न 2:30 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा होगी. सामान्य हिंदी व निबंध की परीक्षा 29 जून को पहले एवं दूसरे सत्र में होगी.

उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे

सामान्य अध्ययन के पहले एवं दूसरे प्रश्न पत्र 30 जून को , जबकि एक जुलाई को सामान्य अध्ययन के तीसरे एवं चौथे प्रश्न पत्र और दो जुलाई यानि अंतिम दिन सामान्य अध्ययन के पांचवें प्रश्न पत्र एवं छठवें प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी, जो उत्तर प्रदेश विशेष पर आधारित होंगे, जिनमें यूपी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

1500 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा

यह परीक्षा परंपरागत प्रकार की होगी. पीसीएस मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी. सामान्य अध्ययन के छह प्रश्नपत्र होंगे और प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 अंकों का होगा. जबकि 150-150 अंकों की निबंध एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी. अभ्यर्थी से सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की अपेक्षा की जाएगी जो स्थिति के अनुसार शासन या आयोग की ओर से निर्धारित किए जाएंगे. 2024 की प्री परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ेंः सरकार और रिकॉर्ड के बीच फंसे छात्र, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगी रोक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?