UP News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को इनपुट मिला था कि नवीन अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ जा रहा है.
UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. प्रदेश की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने हापुड़ पुलिस की टीम के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन कर एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर को मार गिराया है. शार्प शूटर का नाम नवीन कुमार बताया जा रहा है. हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में प्रीत विहार इलाके में ये मुठभेड़ की घटना हुई है.
किसी बड़ा घटना को देने वाला था अंजाम
गौर करने वाली बात है कि नवीन कुमार को मुठभेड़ के बाद अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसको इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को इनपुट मिला था कि नवीन अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ जा रहा है. खुफिया जानकारी के मुताबिक वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. लेकिन इससे पहले ही उसको एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया.
कई आपराधिक मामलों में दर्ज थे मुकदमे
बाइक सवार नवीन कुमार का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शार्प शूटर के साथ हुई इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. नोएडा एसटीएफ के एडिशनल एसपी राज कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि नवीन के ऊपर 20 के करीब आपराधिक मामले दर्ज थे. इनमें हत्या, अपहरण, मकोका के 2 मामले सहित कई अन्य धाराओं के अपराधों में आरोपी शामिल रहा था. नवीन लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा हुआ था. मृतक के पास से पुलिस को एक बाइक, एक 32 बोर का अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें..हरियाणा में कल 15 मिनट का ब्लैकआउट, ऑपरेशन शील्ड के तहत होगा सिविल डिफेंस अभ्यास
