Operation Sindoor : सिक्किम के राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने वर्चुअली तरीके से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हमारे लोगों पर कायराना हमला किया और सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
Operation Sindoor : पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाकर पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया था. हालांकि, दोनों देशों की तरफ से सीजफायर का पालन किया जा रहा है. इसी बीच सेना की तरफ से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर का जवाब का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर देश में आतंकी घटना को अंजाम देने कोशिश भी की तो उसका जवाब भी तत्काल दिया जाएगा. पीएम मोदी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश एकजुट है.

हिमालयी राज्य ‘राष्ट्र का गौरव’ : PM
वहीं, सिक्किम राज्यकी 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमालयी राज्य ‘राष्ट्र का गौरव’ है. साथ ही यहां पर रहने वाले लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं. आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया और कहा कि पिछले महीने आतंकियों ने पहलगाम में हमारे देश के नागरिकों पर कायराना हमला किया और उसका जवाब पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके दिया गया. पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया वह मानवता पर हमला था और अब हम आतंक के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर खड़े हैं. बता दें कि सिक्किम राज्य बनने की स्वरण जयंती के अवसर पर भाग लेने के लिए पीएम मोदी की गंगटोक प्रस्तावित यात्रा को मौसम के खराब होने की वजह से रद्द कर दिया गया.

पीएम मोदी की यात्रा में मौसम ने डाला खलल
सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं गंगटोक में सिक्किम के राज्य बनने के समारोह का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन मौसम ने इसमें खलल डाल दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार भारत को खेलों में महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित है और हम चाहते हैं कि सिक्किम समेत पूर्वात्तर के राज्य इस अपनी अहम भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि सिक्किम में साहसिक खेलों का केंद्र बनने की अपार संभावना है. इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य की दूसरे क्षेत्रों में उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सिक्किम जैविक उत्पादों का निर्यात बढ़ रहा है जो एक राज्य के रूप में बड़ी उपलब्धि है. साथ ही हिमालयी राज्य को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए सेवोके-रंगपो परियोजना पर काम किया जा रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि सिक्किम जैव विविधता से समृद्ध है और प्रकृति की संरक्षण करने के लिए राज्य ने एक मिसाल पेश की है.
यह भी पढ़ें- UP STF-दिल्ली पुलिस ने ढेर किया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर, कई आपराधिक मामलो में था वांटेड
