Box Office Collection : राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रफ्तार कम हो गई है. इसके साथ ही सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है.
Box Office Collection : इस समय सिनेमाघरों में अलग-अलग जॉनर की फिल्मों ने एंट्री ली है. इनमें राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ से लेकर सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ शामिल है. लेकिन फैन्स को अपनी ओर आकर्षित करने में ये नाकाम रही है. हालांकि, कुछ फिल्मों ने अपनी शुरुआत ठीक-ठाक की थी लेकिन बाद में वो भी पिछड़ गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहा है इन फिल्मों का कलेक्शन.
भूल चूक माफ

‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में बनी हुई है. अब तक इसने 3.5 करोड़ रुपये ही अपने खाते में जमा किया है. लेकिन गुरुवार को इसने 3.25 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. फिल्म के रिलीज के एक हफ्ते बाद भी ये 50 करोड़ के आकड़े को छू नहीं पाई है. इस अभी तक सिर्फ 44 करोड़ रुपये की कमाई की है.
केसरी वीर

वहीं, सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई है. बता दें कि पहले दिन से ही मूवी को गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. जहां बुधवार को इसने 16 लाख रुपये की कमाई की है तो गुरुवार को 14 लाख रुपये हा कमा पाई है. ये पूरे हफ्ते में कुल केवल 1.53 करोड़ रुपये ही इकट्ठा किया है.
मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग

वहीं, इस बीच टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. गुरुवार को मूवी ने 1.75 करोड़ रुपये जमा किए हैं. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 2 करोड़ रुपये ही रहा था.
रेड 2

वहीं, इस कड़ी में अजय देवगन की ‘रेड 2’ थिएटर्स में 1 महीना पूरा करने ही वाली है. ये फिल्म अब भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. गुरुवार को इसने 65 लाख रुपये अपने खाते में जमा किए हैं. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को फिल्म की कमाई 70 लाख रुपये हुई थी. अब तक इसने 165.05 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.
यह भी पढ़ें: रेचल गुप्ता के हाथ से निकला मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज,पोस्ट के जरिए दी जानकारी; ये है पूरा मामला
