Home मनोरंजन जून के महीने में हाउसफुल रहेंगे थिएटर, ‘मां’ के साथ सितारे भी जमीन पर आकर करेंगे आपका मनोरंजन

जून के महीने में हाउसफुल रहेंगे थिएटर, ‘मां’ के साथ सितारे भी जमीन पर आकर करेंगे आपका मनोरंजन

by Preeti Pal
0 comment
जून के महीने में हाउसफुल रहेंगे थिएटर, 'मां' के साथ सितारे भी जमीन पर आकर करेंगे आपका मनोरंजन

Upcoming Movies: जून के महीने में कई बड़ी फिल्में आपका सिनेमाघरों में इंतजार करेंगी. आप भी नोट कर लें फिल्मों के नाम और उनकी रिलीज डेट.

30 May, 2025

Upcoming Movies: जून का महीना शुरू हो रहा है. इस महीने भी आपके मनोरंजन में कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि एक से बढ़कर एक फिल्में इस महीने भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. ‘रेड 2’, ‘केसरी वीर’ और ‘भूल चूक माफ’ ने मई के महीने में लोगों को खूब एंटरटेन किया. अब फैन्स की नजर जून में रिलीज होने वाली फिल्मों पर है. ऐसे में आज आपके लिए जून में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. आप भी अपनी पसंद के हिसाब से थिएटर जाकर मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं.

housefull 5

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. ये मल्टी स्टारर थ्रिलर कॉमेडी फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फ्रैंचाइजी के पहले चारों पार्ट काफी हिट रहे हैं. ऐसे में लोग 5वें पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

thug life

ठग लाइफ

5 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का भी काफी क्रेज बना हुआ है. मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कमल हासन के साथ सिलंबरासन और तृषा कृष्णन भी लीड रोल में हैं. ‘ठग लाइफ’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें सान्या मल्होत्रा का एक कैमियो रोल भी है.

sitare zameen par

सितारे जमीन पर

आमिर खान की मचअवेटिड मूवी ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर काफी शानदार है. ये फिल्म आमिर की साल 2007 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. आमिर खान के साथ फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी लीड रोल में हैं. ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ेंः Fahadh Faasil नहीं तो कौन होता ‘पुष्पा’ का भंवर सिंह! कोई और ही था मेकर्स की पहली पसंद

maa

मां

काजोल की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. हिंदी के अलावा ये मूवी तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी. विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, खेरिन शर्मा और इंद्रनील सेनगुप्ता भी दिखाई देंगे.

gyanvapi files

ज्ञानवापी फाइल्स

‘ज्ञानवापी फाइल्स’ नाम की ये फिल्म भी काजोल की ‘मां’ के साथ यानी 27 जून को ही थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ की कहानी उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस पर बेस्ड है. फिल्म में विजय राज, कन्हैयालाल के रोल में हैं. प्रीति झंगियानी और मुश्ताक खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ेंः पसंद आई Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की ‘भूल चूक मांफ?’ तो अब देख डालें ये 5 अनोखी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?