Home मनोरंजन Fahadh Faasil नहीं तो कौन होता ‘पुष्पा’ का भंवर सिंह! कोई और ही था मेकर्स की पहली पसंद

Fahadh Faasil नहीं तो कौन होता ‘पुष्पा’ का भंवर सिंह! कोई और ही था मेकर्स की पहली पसंद

by Preeti Pal
0 comment
Fahadh Faasil नहीं तो कौन होता 'पुष्पा' का भंवर सिंह! कोई और ही था मेकर्स की पहली पसंद

Allu Arjun’s Pushpa: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में फहाद फासिल ने विलेन का रोल किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि, फहाद भंवर सिंह के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

29 May, 2025

Allu Arjun’s Pushpa: अल्लू अर्जुन की पुष्पा इंडिया की भारत की सबसे सक्सेसफुल फिल्म फ्रैंचाइजी बन चुकी है. पुष्पा: द राइज़ से लेकर इसके ब्लॉकबस्टर सीक्वल पुष्पा 2: द रूल तक तक, इस फ्रैंचाइजी को ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया गया. यही वजह है कि पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफ़िस के कई रिकॉर्ड्स ब्रेक किए. जहां एक तरफ इस एक्शन थ्रिल फ़िल्म की सक्सेस में अल्लू अर्जुन की स्क्रीन प्रेजेंस का सबसे बड़ा हाथ था, वहीं फहाद फासिल ने भी भंवर सिंह शेखावत बनकर खूब वाहवाही लूटी. पुष्पा 2 में विलेन बनकर फहाद फासिल ने लोगों का खूब दिल जीता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पैन इंडिया फिल्म में भंवर सिंह शेखावत के रोल के लिए फहाद मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

कौन होता भंवर सिंह?

पुष्पा में भंवर सिंह शेखावत के रोल के लिए मेकर्स नारा रोहित को कस्ट करना चाहते थे. एक इंटरव्यू में नारा ने बताया कि कोविद महामारी के दौरान पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और प्रोड्यूसर रवि शंकर ने इस फिल्म के लिए उनसे बात की थी. हालांकि, धीरे धीरे फिल्म की डेट्स आगे बढ़ती गई. इसके बाद फहाद को लिया गया. नारा रोहित ने बताया कि उन्हें पुष्पा में भंवर सिंह शेखावत का रोल करने में काफी दिलचस्पी थी. हालांकि, फिल्म देखने के बाद उन्होंने फहाद के काम की खूब तारीफ की.

Allu Arjun's Pushpa

यह भी पढ़ेंःरेचल गुप्ता के हाथ से निकला मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज,पोस्ट के जरिए दी जानकारी; ये है पूरा मामला

दुनियाभर में पुष्पा का जलवा

5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया. इस पैन इंडिया फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये था. देश विदेश में पुष्पाः द रूल ने 1830 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था. उस साल भी लोगों ने इसे खूब पसंद किया. पहली पुष्पा का बजट 200 करोड़ रुपये था. साल 2021 में पुष्पाः द राइज ने 398 करोड़ रुपये कमाए थे. अब फैन्स पुष्पा 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Sprit Movie Controversy: दीपिका ने बताई असली वजह, अब क्यों नहीं है Spirit Movie का हिस्सा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00