Drishyam 3 Confirmed: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 3 का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है.
30 May, 2025
Drishyam 3 Confirmed: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी कई हिट फ्रैंचाइजी का फेस बन चुके हैं. सिंघम और गोलमाल के बाद लोग उनकी ‘दृश्यम’ फैंचाइजी के भी फैन हैं. साल 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन की पहली ‘दृश्यम’ ने खूब सुर्खियां बटोरीं. विजय सलगांवकर का रोल और फिल्म की शानदार कहानी ने दर्शकों को इतना इम्प्रेस किया कि मेकर्स को ‘दृश्यम’ का दूसरा पार्ट लाना पड़ा. पहला पार्ट बड़ा हिट रहा. इसके बाद मेकर्स ने 7 साल बाद ‘दृश्यम’ का सीक्वल रिलीज़ किया. इसमें एक बार फिर अजय देवगन ने अपने किरदार को रिपीट किया. दूसरा पार्ट भी जबरदस्त हिट रहा. तब से, फैन्स फ़्रैंचाइज़ी के तीसरे पॉर्ट की मांग कर रहे हैं. अब लगता है कि ‘दृश्यम’ के मेकर्स ने फैन्स की बात सुन ली है. यही वजह है कि वो ‘दृश्यम 3’ के साथ वापसी करने की तैयारी में हैं.

जल्द आएगी दृश्यम 3
अजय देवगन के एक फैन्स इस बात को जानकर काफी खुश होंगे कि वो जल्द ही विजय सलगांवकर के रोल में अपने फेवरेट एक्टर को फिर देखेंगे.
आपको बता दें कि हाल ही में पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने ‘दृश्यम 3’ की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा ये भी क्लियर किया है कि तीसरे पार्ट में भी अजय देवगन ही लीड रोल में होंगे. अभिषेक पाठक ‘दृश्यम 3’ को डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने ही फिल्म के दूसरे पार्ट को डायरेक्ट किया था. वैसे इससे पहले अजय देवगन भी एक इंटरव्यू में ‘दृश्यम 3’ को कन्फर्म बता चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः पसंद आई Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की ‘भूल चूक मांफ?’ तो अब देख डालें ये 5 अनोखी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में
करना पड़ेगा इंतज़ार
अजय देवगन के फैन्स को अभी ‘दृश्यम 3’ देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस साल अगस्त तक ‘दृश्यम 3’ पर काम शुरू हो सकता है. फिल्हाल फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर अभिषेक पाठक अलग अलग राइटर्स के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक चला तो अगले साल के अंत तक दर्शक सिनेमाघरों में अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ का मज़ा ले सकेंगे.

अपकमिंग मूवीज़
बात करें अजय देवगन के बाकी प्रोजेक्ट्स की तो उनके पास इस वक्त ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ जैसी फिल्में हैं. जहां ‘सन ऑफ सरदार’ में उनके साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी दिखाई देगी तो वहीं, ‘दे दे प्यार दे’ में रकुल प्रीत के साथ. इन दोनों फिल्मों के अलावा अजय के पास ‘गोलमाल 5’ और ‘धमाल 4’ भी है. हाल ही में उनकी ‘रेड 2’ थिएटर्स में रिलीज हुई जो लोगों को पसंद आई. ‘रेड 2’, 1 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अभी भी लगी हुई है.
यह भी पढ़ेंः जून के महीने में हाउसफुल रहेंगे थिएटर, ‘मां’ के साथ सितारे भी जमीन पर आकर करेंगे आपका मनोरंजन
