Home Lifestyle अगर आप भी हैं घूमने के शौकीन तो जरूर एक्सप्लोर करें दुनिया के ये 3 सबसे बड़े जंगल, नेचर लवर को आएंगे पसंद

अगर आप भी हैं घूमने के शौकीन तो जरूर एक्सप्लोर करें दुनिया के ये 3 सबसे बड़े जंगल, नेचर लवर को आएंगे पसंद

by Jiya Kaushik
0 comment
Travel Update: अगर आप उन लोगों मे से एक हैं जिन्हे घूमने का बहुत शौक है तो ये खबर आपके लिए है. ये सभी जंगल प्रकृति की अद्भुत विरासत हैं, जो हर घूमने के शौकीन को एक बार जरूर देखनी चाहिए.

Travel Update: अगर आप उन लोगों मे से एक हैं जिन्हे घूमने का बहुत शौक है तो ये खबर आपके लिए है. ये सभी जंगल प्रकृति की अद्भुत विरासत हैं, जो हर घूमने के शौकीन को एक बार जरूर देखनी चाहिए.

Travel Update: अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें पेड़ों की हरियाली, ठंडी हवा, चहचहाते पक्षी और शांत वातावरण में सुकून मिलता है, तो जंगलों से बेहतर जगह क्या हो सकती है? पूरी दुनिया में फैले ये जंगल न सिर्फ पृथ्वी के फेफड़े कहलाये जाते हैं, बल्कि नेचर से प्यार करने वालो के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. अगर आप प्रकृति से गहराई से जुड़ना चाहते हैं, तो इन विशाल वनों को एक्स्प्लोर करना आपके जीवन के सबसे यादगार लम्हों में से एक हो सकता है. चाहे वह वाल्डिवियन की ठंडी हरियाली हो, बर्मी जंगल की जीव विविधता या न्यू गिनी की रहस्यमयी जनजातियां, ये सभी जंगल प्रकृति की अद्भुत विरासत हैं, जो हर घूमने के शौकीन को एक बार जरूर देखनी चाहिए.

वाल्डिवियन जंगल

दक्षिण अमेरिका के चिली और अर्जेंटीना में फैला यह जंगल धरती के सबसे पुराने और सबसे बड़े जंगलों में से एक है. करीब 17,000 साल पहले यह इलाका पूरी तरह बर्फ से ढंका हुआ था. आज यह वन ‘पुडु’ जैसे दुनिया के सबसे छोटे हिरण और ‘कोडकॉड’ जैसे सबसे छोटे जंगली बिल्ली जैसे दुर्लभ जीवों का घर है.

हालांकि इसकी बायोडायवर्सिटी अद्वितीय है, फिर भी यह जंगल आंशिक रूप से ही संरक्षित है, जिससे यह वनों की कटाई और इंसानो के दखल से खतरे में है. इस जंगल में घूमने के बाद आपको नेचर से प्यार हो जाएगा.

बर्मी ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट

म्यांमार में स्थित यह रेनफॉरेस्टर इक्वेटर के करीब, प्रशांत और हिंद महासागर के बीच फैला हुआ है. यह दुनिया के सबसे पुराने रेनफॉरेस्ट में से एक है. यहां एशियाई हाथी, गिब्बन और बंगाल टाइगर जैसे कई दुर्लभ और विदेशी जानवर पाए जाते हैं. हालांकि, अंधाधुंध जंगलों की कटाई के कारण इसका क्षेत्रफल तेजी से घट रहा है. फिलहाल यह जंगल लगभग 2,33,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है, लेकिन अगर यही स्थिति रही, तो यह वन हमारे जीवनकाल में ही विलुप्त हो सकता है.

न्यू गिनी ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट

न्यू गिनी का रेनफॉरेस्ट दुनिया के सबसे आकर्षक और रहस्यमयी जंगलों में गिना जाता. यह क्षेत्र न केवल हजारों वनस्पतियों और जीव-जंतुओं का घर है, बल्कि यहां 1,000 से अधिक आदिवासी जनजातियां भी निवास करती हैं. इसका एक बड़ा हिस्सा अब भी वैज्ञानिकों के लिए अनछुआ है, इसलिए यह रिसर्च के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. माना जाता है कि धरती की 5 से 10% तक जीव-जंतु प्रजातियां इसी जंगल में पाई जाती हैं. इसकी कुल क्षेत्रफल लगभग 5,45,000 वर्ग किलोमीटर है, और इसका बड़ा हिस्सा संरक्षित है ताकि वैज्ञानिक इसकी गहराइयों को और खोज सकें.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के यादगार पलों को फिर से जिएं, भारत की 6 फिल्मी लोकेशन्स जो हर मूवी लवर्स को जरूर देखनी चाहिएं एक बार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?