Home Latest News & Updates IPL: अगर बारिश की भेंट चढ़ा मुंबई और पंजाब का मैच तो फाइनल में किसे मिलेगी एंट्री? जानें रूल

IPL: अगर बारिश की भेंट चढ़ा मुंबई और पंजाब का मैच तो फाइनल में किसे मिलेगी एंट्री? जानें रूल

by Live Times
0 comment
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 अगर बारिश से धुल गया तो क्या होगा? ये सवाल फैंस लगातार पूछ रहे हैं.

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 अगर बारिश से धुल गया तो क्या होगा? ये सवाल फैंस लगातार पूछ रहे हैं.

Mumbai Indians Vs Punjab Kings: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की कोशिश सुपर संडे का मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने की होगी. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है लेकिन अगर बारिश हो गई तो क्या होगा? अगर बारिश से मैच धुल गया तो कौनसी टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी? ये सवाल दोनों ही टीमों के फैंस के मनों में है और वो चाहते हैं कि मैच पूरा हो और उनकी फेवरेट टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़े. यूं तो इस मैच में बारिश होने की आशंका काफी कम जताई जा रही है लेकिन फैंस तो भई फैंस ही होते हैं और वैसे भी मौसम का क्या भरोसा कि कब करवट बदल ले.

बारिश से धुल गया मैच तो क्या होगा?

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला क्वालीफायर-2 अगर बारिश की भेंट चढ़ा तो आईपीएल रूल के मुताबिक, उस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा जिसे लीग मैचों में ज्यादा प्वाइंट्स मिले हैं. इस रूल का फायदा जाहिर तौर पर पंजाब किंग्स को होगा क्योंकि वो 19 प्वाइंट्स के साथ टेबल टॉपर रही थी. बात अगर मुंबई की करें तो उसकी टीम 16 प्वाइंट्स के साथ नंबर चार पर काबिज थी. इस सिचुएशन में अगर बारिश से मैच धुल भी जाए तो भी किंग्स अंदाज में पंजाब की टीम आरसीबी के साथ फाइनल मैच खेलेगी.

मैच के लिए है एक्सट्रा टाइम

इंडियन प्रीमियर लीग के रूल के मुताबिक, मैच में अगर बारिश खलल डालेगी तो क्वालीफायर मैच कंप्लीट होने के लिए दो घंटे का एक्सट्रा टाइम मिलेगा. हालांकि, अगर ये मैच पूरी तरह धुला तो इसके लिए कोई रिजर्व डे भी अवेलेबल नहीं है.

कहा देख सकेंगे मैच?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला हाईवोल्टेज क्वालीफायर -2 मैच हाई स्कोरर हो सकता है क्योंकि इस ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों को फेवर करती है. प्लेऑफ और फाइनल मैच का टीवी पर टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. अगर आप ऑनलाइन मैच देखते हैं तो आपको JioJioHotstar पर भी आप मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे. आरसीबी ने रॉयल अंदाज में पहले ही फाइनल में जगह बना ली है और जाहिर तौर पर उसकी नजरें भी इस मैच पर टिकी होंगी क्योंकि उसे विनिंग टीम से फाइनल में भिड़ना है. इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही खेला जाएगा. सोशल मीडिया पर फैंस भी इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वो मुंबई को फेवरेट बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब या मुंबई में से किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?