Home मनोरंजन Miss World 2025 : ओपल सुचाता चुआंगसरी के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, लंबे इंतजार के बाद मिला खिताब; देश में खुशी की लहर

Miss World 2025 : ओपल सुचाता चुआंगसरी के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, लंबे इंतजार के बाद मिला खिताब; देश में खुशी की लहर

by Live Times
0 comment
Miss World 2025

Miss World 2025 : मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता का एलान हो चुका है. हैदराबाद में आयोजित हुए 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में थाईलैंड की 21 साल की ओपल सुचाता चुआंगसरी के सिर ताज सजा है.

Miss World 2025 : मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता का एलान हो चुका है. हैदराबाद में आयोजित हुए 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में थाईलैंड की 21 साल की ओपल सुचाता चुआंगसरी के सिर ताज सजा है. वहीं, इसमें भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता ने प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, वह टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाई. आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 110 देशों की उम्मीवारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन सुचाता के सिर इलका ताज सजा है.

फाइनल में पहना ये गाउन

आपको बता दें कि अपने मिस वर्ल्ड के फिनाले में थाईलैंड की सुचाता चुआंगस्री ने फिनाले में जो गाउन पहना था वह एक खास संदेश लेकर आया था. यह गाउन Opal For HER नाम की उनकी सामाजिक पहल से जुड़ा हुआ है. इस गाउन को ओपल जेम से इंस्पायर होकर बनाया गया था. बता दें कि ओपल एक ऐसा जेम है जो ताकत, उम्मीद और बदलाव का प्रतीक माना जाता है. गाउन का व्हाइट कपड़ा और फूलों कढ़ाई उन महिलाओं के लिए है जो डर की जगह उम्मीद का चुनाव करती हैं.

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: रेचल गुप्ता के हाथ से निकला मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का ताज,पोस्ट के जरिए दी जानकारी; ये है पूरा मामला

लंबी इंतजार के बाद मिला खिताब

इस खिताब को जीतने के बाद से ओपल सुचाता ने कहा कि थाईलैंड में सभी लोग 72 साल से पहली बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ताज को पहनने के बाद यकीन नहीं हो रहा था कि वह अपना पहला खिताब अपने देश लेकर जाएंगी. उन्हें अपनी टीम और खुद पर बहुत गर्व है.

भारत के प्रति प्यार

इस दौरान ओपल सुचाता ने कहा कि मैं अभी अपने दोस्तों से बात कर रही थी कि मैं इस जगह को छोड़ना नहीं चाहती. इसकी बड़ी वजह है कि हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग यहां का खान और हर चीज शानदार है. वह यहां आकर बेहद खुश हुईं. उनकी भारत की यात्रा बेहद शानदार थी और उन्होंंने यहां बहुत सारे खुशनुमा पलों को जिया है.

यह भी पढ़ें: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर है ये 4 एपिसोड वाली वेब सीरीज, इस वीकेंड OTT पर देखें; नहीं हटेगी आपकी नजर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?