Sawan Vrat 2025 : सनातन धर्म में सावन महीना बेहद खास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजी की जाती है. माना जाता है कि ये महीना भोलेनाथ को बहुत पसंद है.
Sawan Vrat 2025 : हिंदू धर्म में सावन महीने का बहुत महत्व है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चाना की जाती है. ऐसे में लोग इस महीने में व्रत भी रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में व्रत रखने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होती है. इस कड़ी में इस साल सावन में कितने सोमवार पड़ने वाले हैं, आइए जानते हैं.
मनोकामना को पूरा करने वाला है महीना
बता दें कि सावन का महीना शिव भक्तों और भगवान शिव के लिए बेहद खास होता है. माना जाता है कि ये महीना भोलेनाथ को बहुत पसंद है. इस दौरान मन से पूजा-पाठ करने से उनका आशीर्वाद पाया जा सकता है.
कब से शुरू है सावन
यहां आपको बता दें कि भगवान शिव के पसंदीदी महीने की शुरुआत इस साल 11 जुलाई से हो रही है. इस समापन 9 अगस्त को होगा. इसी दिन रक्षाबंधन का भी त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, इस बार सावन महीने में कुल 4 सोमवार पड़ेंगे, जिसमें सावन सोमवारी का व्रत रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: अगर आपके घर भी आने वाला है नन्हा मेहमान तो श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरित ये नाम रख सकते हैं आप
कब होगा पहला व्रत
इस साल सावन महीने में 4 सोमवार के व्रत पड़ेंगे. इस कड़ी में पहला व्रत 14 जुलाई को, दूसरा व्रत 21 जुलाई को, तीसरा व्रत 28 जुलाई को और आखिरी और चौथा सावन व्रत 4 अगस्त को रखा जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि सावन में भोलेनाथ की पूजा की जाती है. इसके लिए आपको कई नियमों का भी पालन करना चाहिए. आप कोई भी ऐसा काम न करें जिससे भगवान शिव नाराज हो जाए. इस दौरान मांसाहार खाना नहीं खाना चाहिए और सात्विक भोजन को ग्रहण करना चाहिए. इस दौरान आप सोमवार को व्रत रखें और इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें. सावन में पूरे महीने बाल-दाढ़ी न बनवाएं. इसके अलावा दूध से बनी चीजें या सफेद चीजों का दान बहुत शुभ माना जाता है. वहीं, बैंगन और लहसुन-प्याज का सेवन करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Ekadashi Vrat 2025: इस दिन मनाई जाएगी कामिका और पुत्रदा एकादशी, जानें इसका सही मुहूर्त
