Stylish Footwear For Different Occasion: महिलाएं अपनी लुक को पूरा करने के लिए न सिर्फ कपड़े और मेकअप पर ध्यान देती है बल्कि अपने फुटवियर का भी खास ख्याल रखती हैं.
Stylish Footwear For Different Occasion : महिलाएं अपने लुक को लेकर हमेशा एक्टिव रहती हैं. अपने आप को खूबसूरत और परफेक्ट दिखाने के लिए वह न सिर्फ कपड़े और मेकअप पर ध्यान देती हैं बल्कि अपने फुटवियर पर भी ध्यान देती हैं. अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से वह फुटवियर कैरी करती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि ओकेजन के हिसाब से किस तरह के फुटवियर को पेयर किया जा सकता है. फुटवियर सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं होते हैं, बल्कि यह आपके ओवरऑल लुक को और भी ज्यादा एन्हैन्स कर देते हैं.
सैंडल्स

गर्मियों में सैंडल्स एक अच्छा विक्लप है. इसे आप सूट, साड़ी और जीन्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं. इस तरह के सैंडल्स बहुत लाइट, एयरिएटेड और डिजाइनर होते हैं. कैजुअल लुक के साथ ये परफेक्ट लगते हैं.
वेजेस

हील्स के कम्फर्टेबल वर्जन की बात हो तो वेजेस का नाम सबसे पहले आता है. ये न केवल दिखने में बल्कि पहनने में भी बेहद कंफर्टेबल होते हैं. इस तरह के फुटवियर को आप समर पार्टीज, डेट्स या ऑफिस वियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
हील्स

हील्स एलिगेंस और कॉन्फिडेंस को दर्शाते हैं. हील्स में कई हाइट्स में आते हैं. इनमें स्टिलेटो, ब्लॉक हील और किटन हील शामिल हैं.
पंप्स

पंप्स को ज्यादातर फॉर्मल ऑक्केशन्स पर कैरी किया जाता है. ये बिना किसी स्ट्रैप के होते हैं. आउटफिट कोई हो इस तरह के फुटवियर हर लुक के साथ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Silver Payal Designs: इन पायलों से कुछ इस तरह बढ़ाएं अपने पैरों की शान, नहीं हटेगी किसी की नजर
फ्लिप-फ्लॉप्स

अगर आप कैजुअल लुक में हैं तो फ्लिप-फ्लॉप्स से बेटर ऑप्शन और कोई भी नहीं है. ये पहनने में भी आरामदायक होते हैं. हालांकि, इस तरह के फुटवियर लंबे समय के लिए सूटेबल नहीं होते हैं.
लोफर्स

लोफर्स कम्फर्ट और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन है. वैसे तो ये दिखने में जूते की तरह होते हैं लेकिन पहनने में बेहद स्टाइलिश दिखते हैं. ऑफिस हो या कैजुअल आउटिंग्स इस तरह के ओकेजन के लिए बेस्ट होते हैं.
एस्पाड्रिले

स्टाइल के साथ कंफर्ट के भी हैं शौकीन तो एस्पाड्रिले फुटवियर आपके लिए ही हैं. ये फुटवियर समर-फ्रेंडली होते हैं. ये ड्रेसेस और शॉर्ट्स के साथ अच्छा पेयर करते हैं. ये हाई हील्स के साथ भी आते हैं.
यह भी पढ़ें: Trendy Blouse Designs : पुराने ब्लाउज के डिजाइन से आप भी हो चुकी हैं बोर, तो यहां से लें नया…
