Jewellery for Ethnic Wear: अगर आपको साड़ी, सूट और लहंगे में बेस्ट दिखना है तो परफेक्ट जूलरी खरीदना ना भूलें.
1 June, 2025
Jewellery for Ethnic Wear: साड़ी, सूट और लहंगे में बेस्ट दिखने के लिए आप कपड़ों के साथ साथ जूलरी पर भी फोकस करें. अच्छी जूलरी आपके लुक में चार चांद लगाने का काम कर सकती है. यही वजह है कि मार्केट में जूलरी की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जूलरी पीस लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने एथनिक वियर के साथ पहनेंगी तो और भी हसीन लगेंगी. आप इस तरह की जूलरी को सूट, साड़ी के अलावा अपने महंगे लहंगों के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं.

डिटैचेबल चोकर
अदिति राव हैदरी का ये कान्स लुक काफी वायरल हो चुका है. उन्होंने अपनी लाल साड़ी को डिटैचेबल चोकर सेट के साथ स्टाइल किया. आप भी इस तरह की जूलरी ट्राई कर सकती हैं.

चांदबाली
हुमा कुरैशी का स्टनिंग लुक समर वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग कलर की खूबसूरत चांदबाली पहनी जो, उनपर काफी सूट कर रही थीं.

कर्णफूल स्टड
एक्ट्रेस मौनी रॉय के साड़ी लुक्स हमेशा ही कमाल के होते हैं. उन्होंने अपनी लाइटवेट ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी को कर्णफूल स्ट्ड्स के साथ पेयर किया जिन्हें 22k गोल्ड से तैयार किया गया था.
यह भी पढ़ेंः ईद पर नहीं पहन पाईं अफगानी सलवार सूट तो वेडिंग फंक्शन में करें ट्राई, लगेंगी 15 साल पहले वाली ऐश्वर्या राय

पर्ल गोल्ड चोकर
भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के प्रमोशन के लिए इस लुक को चुना. उन्होंने अपने ग्रीन लहंगे को खूबसूरत पर्ल गोल्ड चोकर सेट के साथ स्टाइल किया.

जड़ाऊ सेट
अवनीत कौर का व्हाइट लहंगा लुक बहुत ही शानदार है. आप किसी भी बड़े फंक्शन के लिए उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं. अवनीत ने अपने लहंगे को जड़ाऊ जूलरी के साथ एक्सेसराइज किया.

पोलकी हार
अनन्या पांडे का मिरर लहंगा लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. खासतौर से यंग लड़कियों को. उन्होंने अपने लहंगा लुक को पोलकी हार सेट के साथ और भी खूबसूरत बनाया.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों की शादी में पहनें बॉलीवुड हसीनाओं जैसे खूबसूरत लहंगे, देखते ही सारे रिश्तेदार करेंगे तारीफ
