Covied-19 Update: भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 203 नए केस और 4 मौतें दर्ज की गईं. ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट इसके लिए जिम्मेदार बताए जा रहे हैं.
Covied-19 Update: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसारता दिखाई दे रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 203 नए मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की मौत हुई है. जिन राज्यों से मौत की सूचना मिली है उनमें दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल शामिल हैं.
दिल्ली समेत चार राज्यों में हुई मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में एक 22 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है, जिसे टीबी और रेस्पाइरेटरी ट्रैक इंफेक्शन भी था. तमिलनाडु में एक 25 साल का युवक ब्रोन्कियल अस्थमा और एक्यूट ट्यूबलर इंजरी से पीड़ित था. महाराष्ट्र में मृतक की उम्र 44 साल बताई गई है, जबकि केरल में एक और मरीज की जान गई है.
भारत में बढ़ी सक्रिय मामलों की संख्या

फिलहाल भारत में कुल 3961 कोविड-19 केस सक्रिय हैं. बीते 24 घंटों में 370 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इस साल अब तक कुल 32 लोगों की जान कोविड से जा चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर मामले हल्के हैं और मरीज घर पर ही उपचार ले रहे हैं.
अस्पतालों को सतर्क रहने की सलाह
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने सरकारी और निजी अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा है. अस्पतालों से ऑक्सीजन सिलेंडर, बिस्तर, एंटीबायोटिक्स और जरूरी दवाओं की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बना रहे चिंता की वजह
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, कोविड के मामलों में हालिया बढ़ोतरी का कारण ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट LF.7, XFG, JN.1, और NB.1.8.1 हैं. इनमें से LF.7 और NB.1.8 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने निगरानी वाले वेरिएंट की सूची में रखा है. इन वेरिएंट्स से संक्रमित मामलों की प्रकृति अब तक हल्की ही देखी गई है.
लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
सरकार और विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन लापरवाही न बरतें. मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़भाड़ से बचना अब भी जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Amit Shah की जनसभा में नहीं दिखे दिलीप घोष, CM ममता से की थी मुलाकात; BJP वर्कर हुए नाराज
