Home शिक्षाCareer MBA करनी है और जेब में ज्यादा पैसे नहीं हैं तो घबराना क्यों? इस फॉर्मूले से बन जाएगा आपका काम

MBA करनी है और जेब में ज्यादा पैसे नहीं हैं तो घबराना क्यों? इस फॉर्मूले से बन जाएगा आपका काम

by Live Times
0 comment
अगर आपका भी ड्रीम MBA करने का है और फाइनेंशियल कंडिशन खराब है तो भी आप एजुकेशन लोन की मदद से स्टडी कर सकते हैं.

अगर आपका भी ड्रीम MBA करने का है और फाइनेंशियल कंडिशन खराब है तो भी आप एजुकेशन लोन की मदद से स्टडी कर सकते हैं.

Education Loan: MBA (Master of Business Administration) की पढ़ाई भारत में कई बच्चों का सपना होता है. स्टूडेंट्स सोचते हैं कि इस पढ़ाई के बाद फ्यूटर सेट हो जाएगा और मोटी सैलरी भी मिलेगी जो सच भी है. हालांकि, कई स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो पैसे की तंगी की वजह से MBA की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. माना तो ये भी जाता है कि MBA की पढ़ाई सिर्फ अमीरों के बच्चे ही कर सकते हैं. अगर आप भी एमबीए की पढ़ाई का सपना देख रहे हैं लेकिन परेशान हैं कि मोटी फीस कैसे भरेंगे तो ये खबर आपके लिए है.

अब आप भी कर सकते हैं एमबीए

एमबीए की पढ़ाई का सपना देख रहे कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनकी पारिवारिक आर्थिक हालत ठीक नहीं होती. ऐसे बच्चे अक्सर लोन के जरिए ही पढ़ाई करने का प्लान करते हैं. मौजूदा समय में कई ऐसे गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक, NBFCs और फाइनेंस कंपनियां मौजूद हैं जो एजुकेशन लोन प्रोवाइड करा रही हैं. अगर आप कोई और प्रोफेशनल कोर्स करने का भी प्लान कर रहे हैं तो भी आप एजुकेशन लोन की हेल्प से अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.

कितनी होती है फीस?

देश के टॉप कॉलेजों XLRI, ISB , IIM और FMS में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की फीस 10 लाख से 25 लाख रुपये तक है. मिडिल क्लास या लोवर क्लास के स्टूडेंट के लिए इस स्थिति में स्टडी कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि, एजुकेशन लोन काफी मददगार साबित हो सकता है जिसे आप जॉब लगने के बाद चुका सकते हैं.

एजुकेशन लोन का क्या है फायदा?

एजुकेशन लोन के कई फायदे भी हैं. एजुकेशन लोन लेने पर स्टूडेंट्स को पढ़ाई के टाइम कोई भी किस्त नहीं देनी होती है. जब आप कोर्स पूरा करते हैं और आपको जॉब मिल जाती है तो उसके बाद आप लोन रिटर्न कर सकते हैं. लोन चुकाने की ईएमआई भी ज्यादा मुश्किल या ज्यादा नहीं होती यानी कि आप स्टार्टिंग सैलरी में भी लोन की किश्तें दे सकते हैं.

कौनसे बैंक करते हैं एजुकेशन लोन ऑफर?

सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और पीएनबी समेत अन्य बैंक भी लोन प्रोवाइड कराते हैं. प्राइवेट बैंकों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत बहुत सी फाइनेंस कंपनियां भी एजुकेशन लोन प्रोवाइड कराती हैं.

कितना लगता है लोन पर ब्याज?

सबसे बड़ा सवाल उठता है कि एजुकेशन लोन पर लगने वाले ब्याज की दरें क्या होती हैं? एजुकेशन लोन पर 8-12% ब्याज दर लगती है. अल्पसंख्यक/एससी/एसटी या क्रेडिट गारंटी स्कीम के स्टूडेंट्स को ब्याज दरों पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है. बैंक या ब्रांच में जाकर स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Career After School: कॉमर्स से किया है कंप्लीट स्कूल तो रहो ना यार कूल, ये रहे करियर ऑप्शन्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?