ICC Women’s World Cup : इस बाह महिला विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है और ICC ने वेन्यू का चयन बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापत्तनम का किया है. इसके अलावा श्रीलंका में भी मैचों का आयोजन किया जाएगा.
ICC Women’s World Cup : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला विश्व कप 2025 का एलान कर दिया है. इसके साथ ही वेन्यू और तारीख की भी घोषणा कर दी गई है. महिला वनडे विश्व कप (ODI) का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में किया जाएगा. हालांकि, ICC ने विश्व कप का आयोजन करने के लिए एक देश का ही चयन किया था लेकिन इस साल खेली गई चैंपियनशिप ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजन की गई थी जिसका BCCI ने यह कहते हुए विरोध कर दिया था कि भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षा का खतरा है. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल में ट्रॉफी का आयोजन किया गया और भारत ने अपने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे. इसी बीच शंका जाहिर होने लगी कि क्या पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत में विश्व खेलने के लिए आएगी या फिर वह भी हाइब्रिड को लेकर अपनी आवाज उठाएगी.
जानें कहां होगा सेमीफाइन और फाइनल मैच
ICC ने विश्व कप के लिए बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापत्तनम का चयन किया था लेकिन इसस पहले पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Models) में आयोजित करवाने की मांग करता कि उससे पहले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भी एक स्टेडियम का सेलेक्शन कर दिया गया है. ICC ने अपनी एक प्रेस रिलीज में कहा कि इस आयोजन की शुरुआत 30 सितंबर से बेंगलुरु में भारत की ब्लॉकबस्टर भिड़ंत से होगी, क्योंकि महिला क्रिकेट विश्व कप 12 साल बाद भारत में आयोजित किया जा रहा है. वहीं, पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुवाहाटी या फिर कोलंबो में खेला जाएगा और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं, खिताबी मुकाबला बेंगलुरु या फिर कोलंबो में आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को लेकर हार्दिक पांड्या ने पढ़े कसीदे, जानें मुंबई इंडियंस की हार पर क्या बोले कप्तान?
भारत के साथ ये टीमें होंगी शामिल
इस बाह महिला विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हिस्सा लेंगी. दूसरी तरफ बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीम विश्व कप में हाल ही में प्रवेश किया था. बता दें कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारत अपना पहला खिताब जीतने में पूरी कोशिश करेगा और ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए आठवीं बार ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. आपको बताते चलें कि अगर पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंचती है तो कोलंबो में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और अगर नहीं जाती है तो बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. वहीं, 22 अप्रैल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में भारी तनाव हो गया है और इसको देखते भारत के अलावा श्रीलंका का स्टेडियम में तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें- Preity Zinta ने नेहाल वढेरा को मारी ‘आंख’, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज; वीडियो-फोटोज हुए वायरल
