Home खेल ‘बस जीतना ही है…’ IPL 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले Shreyas Iyer की बहन ने दिया खास संदेश

‘बस जीतना ही है…’ IPL 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले Shreyas Iyer की बहन ने दिया खास संदेश

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2025 Final Match Shreyas Iyer sister Shrestha Iyer video viral

IPL 2025 Final Match : आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं. इसी बीच पंजाब किंग्स के कप्तान की बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

IPL 2025 Final Match : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला आज (3 जून, 2025) खेला जाएगा. दोनों टीमें कई सालों से इस खिताब को जीतने का ख्वाब देख रही हैं और अब यह वक्त आ गया है कि टीम अपना बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएं. पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आमने-सामने की टक्कर होगी.

बता दें कि RCB अपने करियर का चौथा फाइनल मुकाबला खेलेगी जबकि पंजाब किंग्स इससे पहले साल 2014 में फाइनल में पहुंची थी. अब दोनों ही टीमों के पास अपने 18 साल के सूखे को खत्म करने का वक्त है और इस खिताबी जंग होने से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बहन का भावुक भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बहन और मां का हुआ संदेश वायरल

मामला यह है कि पंजाब किंग्स के ऑफिशियल पेज से यह वीडियो शेयर किया गया है जिसमें श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर (Shrestha Iyer) और उनकी मां का एक संदेश काफी वायरल हो रहा है और उसमें उन्होंने पंजाब किंग्स के फैंस का दिल जीत लिया है. इस वायरल वीडियो में अय्यर की मां और बहन ने पंजाबी भावना के साथ अपनी शुभकामाएं पंजाब किंग्स को भेजी है और इसकी शुरुआत ‘चढ़दी कला’ से की है.

श्रेष्ठा अय्यर ने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए पंजाब किंग्स की किस्मत पर विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि पहले दिन से पंजाब किंग्स का समर्थन करने के लिए आप सबका धन्यवाद और कल (आज) हमारा दिन है. बस अब इतना ही बचा है कि मैच खेलो और उसके बाद कप उठा लो. हम इस पल के लिए काफी उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें- Preity Zinta ने नेहाल वढेरा को मारी ‘आंख’, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज; वीडियो-फोटोज हुए वायरल

आग उगल रहा है अय्यर का बल्ला

IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने मैदान कप्तान के साथ बल्ले से भी कमाल किया है और हर एक गेंदबाज को मैदान पर दौड़ाने का काम किया है. बता दें कि इस सीजन में अय्यर ने 16 मुकाबले खेलते हुए 54.82 की औसत से 603 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह इस सीजन में सबसे ज्यादा 39 छक्के मारने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. वहीं, अय्यर की कप्तानी का लोहा फैंस ने तब माना जब दूसरे क्वालीफायर में 41 गेंदों में ताबड़तोड़ 87 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत ही पंजाब किंग्स फाइनल का रास्ता साफ कर पाई है, एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब इस मुकाबले को आसानी से हार जाएगी लेकिन श्रेयस ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया. उनकी कप्तानी के दौरान पंजाब का प्रदर्शन शानदार रहा है. PBKS ने ग्रुप राउंड के दौरान 19 प्वाइंट हासिल किए थे और दूसरे स्थान पर अपनी जगह को मजबूत करने काम किया था.

यह भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होगा ‘ICC Women’s WC’, IND-SL में होगा आयोजन; क्या PAK करेगा भारत का दौरा?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?