Home Top News पाकिस्तान में गजब तमाशा, भूकंप आया और जेल से भाग निकले 200 से ज्यादा कैदी, जानें मामला

पाकिस्तान में गजब तमाशा, भूकंप आया और जेल से भाग निकले 200 से ज्यादा कैदी, जानें मामला

by Live Times
0 comment
पाकिस्तान के कराची शहर की जेल से भूकंप आने के बाद 216 कैदी भागने के बाद हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल है.

पाकिस्तान के कराची शहर की जेल से भूकंप आने के बाद 216 कैदी भागने के बाद हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल है.

Prisoners Escape in Pakistan: पाकिस्तान में अजीबोगरीब मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इन मामलों से पाकिस्तान अक्सर हंसी का पात्र बन जाता है. अब पाकिस्तान में एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पाकिस्तान की हाई सिक्योरिटी जेल से 216 कैदियों के भागने की खबर सामने आई है. कैदियों के भागने की खबर पाकिस्तान के ही एक मंत्री ने दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिंध के गृह मंत्री जिया-उल हसन लंजर ने पुष्टि की है कि हाई सिक्योरिटी जेल से 216 कैदी भाग निकले हैं. जिया-उल हसन लंजर ने कहा कि ये कैदी भूकंप के बाद मची अफरातफरी के बाद भाग निकले. ये मामला पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची की हाई सिक्योरिटी जेल का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर जिसने भी ये मामला सुना वो काफी हैरान हो गया. कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस घटना के मुद्दे पर पाकिस्तान की सिक्योरिटी पर निशाना साध रहे हैं.

क्या था मामला?

पुलिस ने जानकारी दी कि कराची की मलीर जेल में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सैकड़ों कैदियों ने अपनी कोठरियों के दरवाजे तोड़ दिए. अहम ये है कि सोमवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सिंध के गृह मंत्री जिया-उल हसन लंजर ने कहा, “सोमवार रात को जब भूकंप के झटके आए तो कैदी घबरा गए और अपनी कोठरियों से बाहर निकलने के लिए हिंसा करने लगे. भागे कैदियों में से 78 को पुलिस ने धर दबोचा.” बताया गया कि बाकी कैदियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस की टीमें कड़ी मशक्कत कर रही हैं और जल्द ही सभी कैदी फिर से सलाखों के पीछे होंगे.

क्या बोले मंत्री?

जिया-उल हसन लंजर ने कहा, ” भूकंप आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश की और उन्हें कोठरियों से बाहर निकाला, जिसके बाद कुछ कैदी हिंसा का सहारा लेकर फरार हो गए. हिंसा में एक दर्जन पुलिसकर्मी और कैदी घायल हो गए, जबकि भागने की कोशिश कर रहे एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अगर कैदी स्वेच्छा से वापस लौटते हैं, तो सरकार उनकी सजा कम करने पर विचार करेगी. जिन कैदियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके धर दबोचा है, उनपर आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत मुकदमा चलेगा.” अहम ये है कि कराची की इस जेल में कुछ भारतीय मछुआरों को भी रखा गया है. ये मछुआरे गलती से पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में अवैध रूप से पकड़े गए थे.

ये भी पढ़ें- ‘ट्रंप के एक कॉल पर मोदी जी हो गए Surrender’, राहुल गांधी ने BJP की पॉलिसी पर उठाए सवाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?