Home Top News आज PM मोदी करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जाति जनगणना तक मुद्दे पर फोकस

आज PM मोदी करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जाति जनगणना तक मुद्दे पर फोकस

by Live Times
0 comment
pm modi

PM Modi Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक करने वाले हैं. इस दौरान वह ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जाति जनगणना पर चर्चा की जाएगी.

PM Modi Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 4 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान वह सरकार के तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियों के प्रचार के बारे में बात करेंगे और इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जाति जनगणना तक के अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, बता दें कि मोदी सरकार की ये पहलगाम हमले के बाद से पहली बैठक होने वाली है.

कब से शुरू होगी बैठक?

सूत्रों की मानें तो ये बैठक शाम 4:30 बजे से शुरू की जाएगी. इसके बाद पीएम मंत्रियों को संबोधित करेंगे. वहां, पर मौजूद सभी अहम मंत्रालय एक साल के कामकाज का ब्यौरा रखेंगे. इस बीच कैबिनेट सचिव डा टीवी सोमनाथन एक साल के कार्यकाल के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के लिए किये गए फैसलों का ब्योरा देंगे. इसके बाद विदेश सचिव ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सभी जानकारी उनके सामने प्रस्तुत करेंगे.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: फिर सजा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा की हुई शुरुआत; 5 जून को योगी भी होंगे शामिल

सरकार का एजेंडा करेंगे पेश

बता दें कि इस दौरान पीएम सरकार का एजेंडा भी पेश करेंगे. तीसरे कार्यकाल के दौरान बीते साल 28 अगस्त की मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम ने परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म जैसे मुद्दे पर बात करते हुए भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए अलग-अलग नीतियों में केंद्र में महिला, गरीब, युवा और किसानों को रखने की पहल की थी. इस दौरान पीएम भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ ही साल 2047 तक भारत को विकसित देशों की सूची में शामिल करने के लिए रोडमैप बताएंगे.

जाति जनगणना पर फोकस

9 जून को मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने वाली है. वहीं, मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान 11 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए सारे काम और लिए गए सभी फैसले, योजनाओं, नीतियों के व्यापक प्रचार की रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं, इसमें जाति जनगणना कराने के फैसले पर भी फोकस रहेगा.

यह भी पढ़ें: Crash: अचानक शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex और Nifty हुए धाराशाही; ये है सबसे बड़ी वजह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?