यह पौधा उन्हें 1971 के युद्ध के दौरान उल्लेखनीय साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह ने भेंट किया था.
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को अपने आवास पर सिंदूर का एक पौधा लगाया. यह पौधा उन्हें 1971 के युद्ध के दौरान उल्लेखनीय साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह ने भेंट किया था. मोदी की इस पहल को हाल के ऑपरेशन सिंदूर के प्रति सम्मान के रूप में भी देखा जा रहा है. मोदी ने ‘X’ पर कहा कि यह पौधा देश की महिलाओं की वीरता और प्रेरणा का एक मजबूत प्रतीक बना रहेगा.
कच्छ की महिलाओं ने भेंट किए थे पौधे
उन्होंने कहा कि हाल ही में कच्छ की उनकी यात्रा के दौरान 1971 के युद्ध के दौरान उल्लेखनीय साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह ने उनसे मुलाकात की और उन्हें पौधे भेंट किए. उनके कदम से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री ने वादा किया कि वह अपने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर यह पौधा लगाएंगे. पौधे का चयन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी सैन्य प्रतिक्रिया को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था, ताकि आतंकवादियों द्वारा पुरुषों की लक्षित हत्याओं का बदला लेने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की जा सके.
वैश्विक जलवायु की सुरक्षा जरूरीः पीएम
सिंदूर पारंपरिक रूप से विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा लगाया जाता है, जो भारतीय परंपरा में वैवाहिक जीवन से जुड़े धार्मिक और सांस्कृतिक बंधन को दर्शाता है. एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में मोदी ने कहा कि वैश्विक जलवायु की सुरक्षा के लिए हर देश को स्वार्थ से ऊपर उठना होगा. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है और भारत पिछले चार-पांच साल से लगातार इस पर काम कर रहा है.
मिशन लाइफ बन रहा जन आंदोलन
मोदी ने कहा कि मिशन लाइफ, जो संसाधनों के सोच-समझकर इस्तेमाल और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने की वकालत करता है, दुनिया भर में एक जन आंदोलन बन रहा है. उन्होंने कहा कि लाखों लोगों ने अपने दैनिक जीवन में कम करो, दोबारा इस्तेमाल करो और रीसाइकिल करो के मंत्र को अपनाया है. एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने लोगों से ग्रह की रक्षा और पर्यावरणीय चुनौतियों पर काबू पाने की दिशा में अपने प्रयासों को और गहरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मैं हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले सभी लोगों की भी सराहना करता हूं.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर में, चिनाब पुल का करेंगे उद्घाटन, कटरा को देंगे 46 हजार करोड़ की सौगात
