Home Top News England Tour: इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिल-गंभीर की PC, कई बड़ी बातों पर डाली रौशनी

England Tour: इंग्लैंड रवाना होने से पहले गिल-गंभीर की PC, कई बड़ी बातों पर डाली रौशनी

by Live Times
0 comment
Gambhir-Gill PC Before England Tour

Gambhir-Gill PC Before England Tour: टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम कल यानी 5 जून को ही रवाना हो गई. इसके पहले टेस्ट क्रिकेट के कप्तान और हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें कई बातें निकल कर सामने आई है.

Gambhir-Gill PC Before England Tour: इंडियन क्रिकेट टीम 20 जून से शुरू होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है. इसके पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें कई बातें निकल कर सामने आई है.

रोहित-विराट पर गिल का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान गिल ने विरोट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर भी बात की. सवाल पूछे जाने पर कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और उसके कुछ दिनों के बाद से विराट ने इसकी घोषणा कर दी.इसपर अपनी राय देते हुए गिल ने कहा कि रोहित-विराट की जगह को भरना बेहद कठिन है. हमें इस दौरे परउनकी कमी खलेगी. हालांकि, हमारी टीम तैयार है.

प्लेइंग इलेवन पर भी हुई बात

इंग्लैंड के खालाफ प्लेइंग इलेवन पर चर्चा करते हुए हेड कोच गंभार ने कहा कि हमने इस टूर के लिए कुल18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. हर मैच को देखते हुए प्लेइंग इलेवन को फाइनल किया जाएगा. उसी हिसाब से तेज और स्पिन गेंदबाजी का भी समायोजन होगा.

बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट

वहीं, इस दौरान दोनों गिल और गौतम ने बुमराह को लेकर बात की है. जब शुभमन गिल से जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास 10 गेंदबाज है. हालांकि, बुमराह टीम के लिए खेलते हैं तो बहुत अच्छा होता. लेकिन हमारे पास कई ऐसे गेंदबाज हैं जो उनकी कमी पूरी कर सकते हैं. वहीं, गौतम गंभीर ने कहा कि हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है कि जसप्रीत बुमराह कौन-कौन से टेस्ट मुकाबले खेलेंगे.

रोड शो पर गौतम गंभीर का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने RCB की जीत के बाद बेंगलुरु में आयोजित हुए समारोह की भी आलोचना की है. इसपर उन्होंने कहा कि जब साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीते थे, तब भी मैं रोड शो करने के समर्थन में नहीं था. हमें हर पहलू में जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है. चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं. अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था. आप 11 लोगों को खो नहीं सकते हैं.

यह भी पढ़ें: RCB : 18 साल बाद खत्म हुआ RCB का वनवास, ग्राउड पर ही रोने लगे विराट; क्रुणाल पंड्या बने हीरो

कप्तानी को लेकर बोले गिल

वहीं, कप्तानी के सवाल पर गिल ने कहा कि समय के हिसाब से जैसे-जैसे खिलाड़ी खेलता है वैसे-वैसे उसे सिखने का मौका मिलता है. मुझे टीम से बातचीत करने और उन्हें समझने की जरूरत है. यही हमारी मजबूती होगी. मुझे खिलाड़ियों के साथ संपर्क में रहना और उनकी परेशानियों को समझना अच्छा लगता है.

इंग्लैंड में क्या रहा है भारत का रिकॉर्ड

इस कड़ी में अगर इंग्लैंड के धरती पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो ये बहुत खास नहीं रहा है. साल 1932 से लेकर 2022 तक अभी तक भारत ने कुल 67 मुकाबले खेले है. इनमें से भारत को सिर्फ 9 जीत ही मिल पाई है. 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं, 22 मैच ड्रॉ हो गए थे.

मुकाबले का ये है पूरा कार्यक्रम

यहां आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 मैचों की सीरीज खएली जानी है. इस कड़ी में पहला मैच 20 से लेकर 24 जून तक हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होगा. ये मुकाबला 2 से 6 जुलाई तक होगा. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लेकर14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा. इसके बाद से मैनचेस्टर में 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाअगा. वहीं, इसका आखिरी मैच 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: RCB के सिर सजा चैंपियन का खिताब, इन फोटोज के जरिए देखें Virat-Anushka का प्यार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?