Religious Baby Name : माता-पिता अपने बच्चों का बेहद यूनिक नाम रखना चाहते हैं. वो सोचते हैं कि बच्चों का नाम अर्थ पूर्ण हो ताकि उनके जीवन में सकारात्मकता दिखे.
Religious Baby Name : आपके घर में भी नन्हा मेहमान आने वाला है और आप उसके नाम को लेकर काफी सोच विचार कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बेहद यूनिक नाम लेकर आए हैं. माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेहद हटकर नाम चाहते हैं जो दूसरों से अलग तो हो ही और उनकी नाम का अर्थ पूर्ण हो ताकि उनके जीवन में सकारात्मकता दिखे. हिन्दू धर्म में बच्चे के जन्म के बाद से नामकरण होता है जो फॉर्मलिटी नहीं, बल्कि बच्चे का आने वाला पूरा जीवन तय करता है
बेटे के नाम
यक्षित
यह बेहद यूनिक नाम है. आप इसे अपने बेटे को दे सकते हैं. इस अर्थ होता है स्थाई होना.
युवान
युवान आपके बेटे के लिए एक बेहतरीन नाम है. इसका मतलब होता है युवा और आकर्षक व्यक्तित्व का स्वामी.
वीरांश
ये नाम भी सुनने में बेहद यूनिक है. इस नाम का अर्थ होता है मजबूत और ताकतवर.
यह भी पढ़ें:
बेटी के नाम
इरा
अगर आप अपनी बेटी के लिए कुछ यूनिक नाम खोज रहे हैं तो इरा एक खूबसूरत नाम है. इसका अर्थ धरती और पृथ्वी होता है.
निध्याना
निध्याना आपकी बेटी के लिए एक परफेक्ट नाम होगा. इस नाम का अर्थ होता है सहज और स्वाभाविक.
ओश्मी
ये बिल्कुल एक यूनिक नाम है. आपकी बेटी के लिए ये नाम किसी फूल की कली जैसा होगा. इस नाम का अर्थ व्यक्तित्व और मनोभाव होता है.
यह भी पढ़ें: Sawan Vrat 2025 : इस बार सावन में होंगे इतने सोमवार, भगवान शिव की भक्ति में लीन रहेंगे भक्त; जानें कब होगा पहला व्रत
