Earrings to Pair with Lehenga: अगर आप भी अच्छे इयररिंग्स ढूंढ़ रही हैं तो आज आपके लिए उनका ही लेटेस्ट और खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं.
6 June, 2025
Earrings to Pair with Lehenga: कपड़ों के साथ-साथ लड़कियां जूलरी की भी खूब शॉपिंग करती हैं. मार्केट में कोरियन से लेकर ट्रेडिशनल और फैशनेबल जूलरीज की भरमार है. ऐसे में लहंगों के साथ कौन से इयररिंग पहने, इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन हो जाती है. यही वजह है कि आज आपके लिए लेटेस्ट और खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. अच्छी बात ये है कि आप इन्हें अपने लहंगे के अलावा साड़ी और सूट के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

कलरफुल स्टोन वर्क
कृति सेनन का ये लहंगा लुक ऐसा है जिस पर किसी का भी दिल आ जाएगा. अगर आप उनके जैसे रॉयल ब्लू लहंगे के साथ स्टोन वर्क वाली जूलरी को पेयर कर सकती हैं.

डायमंड इयररिंग
डायमंड जूलरी का फैशन सदाबहार है. यही वजह है कि ये लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. आप भी अपने लहंगे लुक को रॉयल टच देने के लिए इस तरह के डायमंड इयररिंग्स पहन सकती हैं.

सिल्वर झुमकी
कृति सेनन की पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी गर्मियों के मतलब की है. उन्होंने अपने साड़ी लुक को बालों में लाल गुलाब लगाकर और खूबसूरत बनाया. साथ ही सिल्वर झुमकी ने कृति के लुक को परफेक्ट टच देने का काम किया.
यह भी पढ़ेंःपार्टी में दिखोगी सबसे अलग, जब पहनोगी ऑर्गेंजा सूट; देखें मार्केट में सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले 6 डिजाइन

एंटीक इयररिंग
हंसिका मोटवानी ने भी गुलाबी साड़ी पहनकर खूब कहर ढाया. कर्ली हेयर, स्टनिंग मेकअप और गोल्ड एंटीक इयररिंग्स ने हंसिका के इस साड़ी लुक को परफेक्ट बनाया.

पर्ल स्टड्स
खुशी कपूर का पेस्टल कलर लहंगा बहुत ही स्टनिंग लग रहा है. आप भी इस वेडिंग सीजन इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं. आप भी खुशी की तरह पर्ल स्टड्स के साथ अपने लहंगे को स्टाइल करें.

पर्ल झुमकी
जान्हवी कपूर का ये खूबसूरत लुक बहुत ही खास है. उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी जिसपर पर्ल चेन को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया था. उन्होंने अपने साड़ी लुक को पर्ल झुमकी के साथ स्टाइल किया.

हैंगिंग डायमंड
लहंगे के साथ हैंगिंग डायमंड इयररिंग भी काफी अच्छे लगते हैं. यहां खुशी कपूर ने भी अपने खूबसूरत आइवरी लहंगे को डायमंड चोकर और हैंगिंग इयररिंग के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंःकर्वी फिगर वाली लड़कियों के लिए आ गईं नई साड़ियां, ब्लाउज भी ऐसे कि पहनकर लगेंगी रश्मिका मंदाना
