Home Top News G-7 : PM मोदी G-7 Summit में होंगे शामिल, पोस्ट के जरिए दी जानकारी; अटकलों पर लगी रोक

G-7 : PM मोदी G-7 Summit में होंगे शामिल, पोस्ट के जरिए दी जानकारी; अटकलों पर लगी रोक

by Live Times
0 comment
PM Narendra Modi to participate in the G7 Summit; information shared through official post.

G-7 Summit : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने G-7 Summit सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. उन्होंने पीएम से फोन पर बात कर उन्हें न्योता दिया है.

G-7 Summit : कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने G-7 Summit सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया है. उन्होंने पीएम से फोन पर बात कर उन्हें न्योता दिया है. इस बीच पीएम मोदी ने भी मार्क कार्नी को चुनावों में जीत के लिए बधाई दी है और G-7 Summit सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उनका धन्यवाद दिया है. इसके बाद से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

इस कड़ी में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर बात हुई जिससे बेहद खुशी मिली. इस दौरान हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. वहीं, उन्होंने आगे लिखा कि लोगों के बीच गहरे संबंधों को जारी रखते हुए भारत और कनाडा एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेगा. शिखर सम्मेलन में आपसे मुलाकात का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

भारत नहीं है G-7 का हिस्सा

हालांकि, भारत G-7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा नहीं है. इसलिए पीएम मोदी के सम्मेलन में शामिल होने को लेकर भ्रम बना हुआ था. हालांकि, भारत जी7 का सदस्य नहीं है, लेकिन साल 2019 से प्रधानमंत्री मोदी को हर शिखर सम्मेलन के लिए न्योता भेजा जाता है.

यह भी पढ़ें: डेलिगेशन में भारत की कूटनीतिक जीत, थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने बदले सुर; वापस लिया बयान

वहीं, पिछले साल कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राजनीति के चलते भारत के साथ संबंध में खट्टास आई थी. बता दें कि ट्रूडो ने खालिस्तानी समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर आरोप लगाता था कि भारतीय एजेंटों का संबंध ब्रिटिश कोलंबिया से हैं. इसके बाद से भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया था. भारत सरकार ने ओटावा पर ‘बिना सबूत के आरोप’ लगाने का विरेध भी किया था.

कनाडा में भारतीयों की खास है भूमिका

गौरतलब है कि इन तनावों के बावजूद, भारत और कनाडा के बीच अच्छे संबंध बने हुए हैं. बता दें कि कनाडा में करीब 18 लाख भारतीय मूल के लोग और 10 लाख अप्रवासी भारतीय रहते हैं. यह कनाडा की आबादी का 3 प्रतिशत से ज्यादा है. करीब 4,27,000 भारत के छात्र इस समय कनाडा में पढ़ाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi MP Visit: भोपाल में प्रधानंमंत्री मोदी देंगे कई सौगातें; रैली को भी करेंगे संबोधित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?