Home International अमेरिका के लॉस एंजिल्स में इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, ट्रंप ने तैनात की सेना

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, ट्रंप ने तैनात की सेना

by Rishi
0 comment
Trump administration deploys army amid violent protests against immigration policy in Los Angeles

Protests In America: ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में कई सख्त इमिग्रेशन नीतियां लागू की हैं. लाकेन राइली एक्ट के तहत गंभीर अपराधों में शामिल अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेना अनिवार्य है.

Protests In America: अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने भारी उथल-पुथल मचा दी है. शुक्रवार को संघीय आव्रजन अधिकारियों द्वारा 44 लोगों की गिरफ्तारी के बाद गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए. स्थिति बेकाबू होने पर ट्रंप ने कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 2,000 जवानों को तैनात करने का आदेश दिया. यह कदम शहर में बढ़ती अराजकता को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया, लेकिन इसने तनाव को और बढ़ा दिया है.

प्रदर्शनकारियों की मांग, अवैध गिरफ्तारियां रुकें

प्रदर्शनकारी संघीय हिरासत केंद्र के बाहर जमा होकर आव्रजन कानूनों के तहत की गई गिरफ्तारियों को अवैध बता रहे हैं. प्रदर्शन में स्थानीय नागरिक, अप्रवासी अधिकार कार्यकर्ता, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं. शुरुआत में शांतिपूर्ण रहे प्रदर्शन में हालात तब बिगड़ गए, जब पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने “No human is illegal”, “Shut down ICE” और “Justice for immigrants” जैसे नारे लगाए. झड़पों में कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए.

कैलिफोर्निया के गवर्नर का विरोध

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने ट्रंप के इस कदम की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप का यह आदेश जानबूझकर उकसाने वाला है. यह तनाव और अविश्वास को बढ़ाएगा. यह मिशन अनुचित है.” व्हाइट हाउस ने जवाब में कहा कि नेशनल गार्ड की तैनाती “शहर में बढ़ती अराजकता” को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है.

ट्रंप की नई इमिग्रेशन पॉलिसी

ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में कई सख्त इमिग्रेशन नीतियां लागू की हैं. लाकेन राइली एक्ट के तहत गंभीर अपराधों में शामिल अवैध प्रवासियों को हिरासत में लेना अनिवार्य है. एक्जीक्यूटिव ऑर्डर 14159 अमेरिकियों पर हमले के खतरे को देखते हुए त्वरित निर्वासन की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है. ग्रीन कार्ड आवेदन में वित्तीय जानकारी और विवाह साक्षात्कार को अनिवार्य किया गया है. H-1B वीजा नियमों में बदलाव के साथ अवैध प्रवासियों को रोजगार देने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चलाए जाएंगे. शरणार्थियों के प्रवेश पर तीन महीने की रोक और जन्म से नागरिकता के नियमों में बदलाव ने भी विवाद को हवा दी है. अब केवल अमेरिकी नागरिकों या कानूनी निवासियों के बच्चों को ही नागरिकता मिलेगी.

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगह हिंसक झड़पें हुईं. स्थानीय पुलिस और फेडरल एजेंटों ने बल प्रयोग किया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. ट्रंप के नेशनल गार्ड तैनाती के फैसले ने प्रदर्शनकारियों के गुस्से को और भड़का दिया है. यह स्थिति अमेरिका में आव्रजन नीतियों को लेकर गहराते असंतोष को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें..बिलावल भुट्टो की बौखलाहट, ‘बातचीत से बचने के लिए बहाने बना रहा भारत’, वॉशिंगटन में दी धमकी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00