PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वे लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर शामिल होने के लिए वहां पहुंचे हैं.
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री मोदी इस समय मध्य प्रदेश का दौरे कर रहे हैं. वह लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर शामिल होने के लिए वहां पहुंचे हैं. ये आयोजन जंबूरी मैदान में हो रहा है. इस दौरान वह 2 लाख से ज्यादा महिलाओं को संबोधित भी करेंगे. इस साथ ही वह वहां के लोगों को कई सौगातें देने वाले हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा ये है कि नारी शक्ति को समर्पित सम्मेलन में वह लोकमाता को समर्पित स्मारक डाक टिकट और 300 रुपए का सिक्का जारी करेंगे.
आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने किया
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पीएम मोदी महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देंगे. इस कड़ी में आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई थी. इसमें सुरक्षा, मंच संचालन, साइट मैनेजमेंट से लेकर हेलीपैड और कारकेट तक हर लेवल पर महिलाओं पर जिम्मेदारी सौंपी हुई है.
यह भी पढ़ें: डेलिगेशन में भारत की कूटनीतिक जीत, थरूर की नाराजगी के बाद कोलंबिया ने बदले सुर; वापस लिया बयान
कुछ इस तरह होगा मोदी का स्वागत
गौरतलब है कि दतिया से पहले फ्लाइट को महिला पायलट ही उड़ाएगी. इस दौरान वह नारी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. वहीं, इंदौर में मेट्रो की पहली ट्रिप में भी महिलाएं ही सफर करेंगी. सिंदूर कलर की साड़ियों में करीब 15,000 महिलाएं पीएम मोदी का खास स्वागत करेंगी. पीएम मोदी का इस तरह का स्वागत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रति आभार जताने के लिए किया जा रहा है. वहीं, इस पूरे समारोह में महिला शक्ति का संदेश देने के लिए BJP की महिला नेतृत्व भी मंच पर पीएम के साथ मौजूद रहेगा. वहीं, इस दौरान पूरे शहर में ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर लगे हैं.
मध्य प्रदेश को देंगे ये सौगात
प्रधानमंत्री के इस दौरे को बड़ा ही अहम माना जा रहा है. इस कड़ी में वह मध्य प्रदेश को कई सौगात देने वाले हैं. इस दौरान वह प्रदेश में तीसरा सिक्का जारी करेंगे. इसके अलावा पीएम पहली बार 300 का सिक्का जारी करेंगे. इसके साथ ही वह आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्या पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. उज्जैन में आने वाले सिंहस्थ महाकुंभ 2028 से जुड़े क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से ज्यादा घाट निर्माण कामों की आधारशिला रखेंगे. नदियों के जल प्रवाह को संतुलित करने के लिए बैराज, स्टॉप डैम और वेंटेड कॉजवे जैसे सौगात देंगे.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सरकार ने दी एलन मस्क को विदाई, DOGE को कहा अलविदा; क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
