Jolly LLB 3: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. फिल्म में न्यायपालिका की छवि को लेकर उठे थे सवाल अब आया ये फैसला.
Jolly LLB 3: राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले से जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग को मिली राहत फिल्म की टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. फिल्म में न्यायपालिका की छवि को लेकर उठे विवादों के बीच कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बिना किसी ठोस आधार के किसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है. अब फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जानें क्या है पूरा मामला.
फिल्म की शूटिंग के खिलाफ याचिका
जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग राजस्थान में जारी थी, तभी इस पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ता का आरोप था कि फिल्म में न्यायपालिका और वकीलों की छवि को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है और न ही कोई दृश्य सार्वजनिक हुआ है, ऐसे में केवल शंकाओं के आधार पर किसी फिल्म की शूटिंग या रिलीज पर रोक नहीं लगाई जा सकती.

अजमेर जिला अदालत के फैसले को हाईकोर्ट ने माना सही
बता दें, यह याचिका अजमेर जिला अदालत की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौर द्वारा दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने अजमेर की अदालत द्वारा पहले ही दिए गए फैसले को बरकरार रखा, जिसमें फिल्म पर रोक लगाने से इनकार किया गया था. अदालत ने कहा कि यदि फिल्म रिलीज के बाद कोई आपत्तिजनक दृश्य सामने आता है तो उसके खिलाफ सेंसर बोर्ड या अदालत में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
राजस्थान के कई हिस्सों में हुई है फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न लोकेशनों पर हुई है, जहां पर टीम को कुछ कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा. हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद अब फिल्म की शूटिंग निर्विघ्न रूप से जारी रह सकती है. यह फैसला फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों के लिए एक बड़ी राहत है.
इस साल हो सकती है रिलीज Jolly LLB 3
जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं. यह फिल्म अपने पहले दो सफल भागों के बाद अब तीसरे पार्ट के रूप में दर्शकों के सामने आएगी. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर से कोर्टरूम ड्रामा में नजर आएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.
यह भी पढ़ें: प्यार में जुनून है तो दोस्ती में सुकून है! वो 5 बॉलीवुड फिल्में जिन्होंने रिश्तों के मायने बदल दिए
