National Bestfriend Day: कहते हैं दोस्ती का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है. आज हम भी इस खूबसूरत रिश्ते पर बनी 5 बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.
8 June, 2025
National Bestfriend Day: लगभग हर बॉलीवुड फिल्म में हीरो का एक बेस्ट फ्रेंड जरूर होता है. एक ऐसा दोस्त जो यारी के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देता है. वैसे भी कहते हैं कि दोस्ती से ज्यादा खूबसूरत रिश्ता कोई नहीं होता. या कह सकते हैं कि हर रिश्ते की बुनियाद दोस्ती पर टिकी होती है. ऐसे में बॉलीवुड में कई ऐसी शानदार फिल्में बन चुकी हैं जिनमें दोस्ती के रिश्ते को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. आज आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लाए हैं.

सोनू के टीटू की स्वीटी
दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते पर बनी सबसे खूबसूरत और लेटेस्ट फिल्मों में से एक है ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोग बहुत पसंद करते हैं.

ऐ दिल है मुश्किल
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय लीड रोल में हैं. फिल्म के गाने और कई डायलॉग्स आज भी फैन्स की जुबां पर रहते हैं. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अनुष्का और रणबीर की दोस्ती कमाल की होती है.
यह भी पढ़ेंः इस हफ्ते लगेगा कॉमेडी और एक्शन का तड़का, अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई नई सीरीज और फिल्में

कल हो ना हो
शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ भी दोस्ती पर ही बेस्ड है. साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जब बात होती है दोस्ती की तो फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का जिक्र जरूर होता है. साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया था. इस रोड ट्रिप मूवी में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं.

दिल चाहता है
आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘दिल चाहता है’ साल 2001 में रिलीज हुई थी. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली ये पहली फिल्म थी, जिसमें 3 दोस्तों की जिंदगी को दिखाया गया है. इस बात में कोई शक नहीं है कि ये फ्रेंडशिप पर बनी सबसे खूबसूरत बॉलीवुड फिल्मों में से एक है.
यह भी पढ़ेंः मंडी के राजा ने बनवाया था Shah Rukh Khan का मन्नत! जानें मुंबई के फेमस लैंडमार्क के पीछे का इतिहास
