Home Latest News & Updates जमीन पर गिरते ही एयर इंडिया का प्लेन बना ‘आग का गोला’, अहमदाबाद हादसे के कई वीडियो आए सामने

जमीन पर गिरते ही एयर इंडिया का प्लेन बना ‘आग का गोला’, अहमदाबाद हादसे के कई वीडियो आए सामने

by Sachin Kumar
0 comment
Ahmedabad Plane Crash Viral Video

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद से लंदन की तरफ जा रहा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. अब इस हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि घटना कितनी भयानक हुई है.

Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां पर एक एयरपोर्ट से सटे मेघानी नगर में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी और जब यह हादसा हुआ तो इसमें 12 क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे. इसके अलावा हादसे के कई खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं. जो वीडियो सामने आए है उसमें साफ दिख रहा है कि प्लेन ने हवा में उड़ान भरी है लेकिन उसके कुछ सेकेंड बाद ही जमीन पर गिर गया. बताया जा रहा है कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन करीब 400 मीटर की ऊंचाई से नीचा गिरा है.

हॉस्टल की दीवार से टकराया प्लेन

हॉस्टल की दीवार पर जब ये प्लेन टकराया तो उस वक्त कई डॉक्टर लंच कर रहे थे और हादसे के बाद तुरंत बहुमंजिला इमारत में धुएं का गुबार बन गया. विमान का एक हिस्सा इमारत की छत पर अटक गया और उसके बाद बचाव कर्मियों ने वहां से निकाल लिया. बताया जा रहा है कि विमान दुर्घटना की वजह से आसपास की बिल्डिंग में भी भयंकर आग लग गई. बचाव कार्य के दौरान जो वीडियो सामने आए उसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि कितना भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया विमान हादसाः DNA परीक्षण से की जाएगी मृतकों की पहचान, सिविल अस्पताल में सारी तैयारियां पूरी

प्लेन में सवार थे 242 लोग

हादसे के वक्त विमान में 12 क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे. हालांकि, अभी तक कितने लोगों की मौत हुई है इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन कई यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं. आपको बताते चलें कि विमान गुरुवार की दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर प्लेन ने उड़ान भरी थी और उसके करीब दो मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया. एयर इंडिया के प्लेन दिल्ली से उड़ान भरी थी और अहमदाबाद में कुछ ठहरने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया. वहीं, सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो सामने आए हैं जहां पर विमान क्रैश होता हुआ देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: PM मोदी, शाह और राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख

जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?

अहमदाबाद विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है. स्थिति का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की है.

यह भी पढ़ें- बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन का विवादों से रहा है नाता, सच्चाई जानकर कांप जाएगी रूह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?