गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत की खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने इस खबर की पुष्टि की है.
Vijay Rupani: अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौत हो गई है. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने विजय रुपाणी की मौत की पुष्टि की है. मीडिया से बातचीत में सीआर पाटिल ने कहा कि ये बीजेपी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. बता दें कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार थे. विजय रूपाणी की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो प्लेन की सीट पर बैठे हुए हैं.
कौन थे विजय रूपाणी?
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का जन्म 2 अगस्त 1956 को म्यांमार के येनगोन में हुआ. विजय रूपाणी की मां मायाबेन और पिता रमनीकलाल रूपाणी हैं. विजय रूपाणी सात भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. 1960 में जब म्यांमार में राजनीतिक उथल-पुथल हुआ तो उनका परिवार गुजरात के राजकोट आ गया था. सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से BA और LLB की पढ़ाई करने वाले विजय रूपाणी ने गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाली. विजय रूपाणी की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती थी. उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का भी करीबी माना जाता था. विजय रूपाणी की शादी BJP की महिला विंग की सदस्य अंजली से हुई.
कैसा रहा राजनीतिक सफर?
1998 में विजय रूपाणी को राजकोट का मेयर चुना गया और 2006 में वो राज्यसभा सांसद बने. विजय रूपाणी 2014 में राजकोट वेस्ट से विधायक चुने गए. 2014-2016 तक उन्होंने गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री का पद संभाला.
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
अहमदाबाद विमान हादसे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है. हमने बहुत से लोगों को खो दिया है. हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं. आपको संबंधित विभागों से अपडेट प्राप्त होंगे: नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य. यही नवीनतम जानकारी है जो मैं साझा कर सकता हूं. यह एक बदलती स्थिति है. बचाव अभियान जारी है। सटीक विवरण सामने आने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा.” इस घटना से देश और दुनिया में गम का माहौल है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. हालांकि, मृतकों के आंकड़ों पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं की जा चुकी है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जमीन पर गिरते ही एयर इंडिया का प्लेन बना ‘आग का गोला’, अहमदाबाद हादसे के कई वीडियो आए सामने
