Israel Attack On Iran: आज सुबह यानी 13 जून को इजराइल ने ईरान के राजधानी तेहरान पर हमला कर दिया है. इस हमले में ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाया है जिसके बाद से ईरान तिलमिला गया है.
Israel Attack On Iran: आज सुबह यानी 13 जून को इजरायल ने ईरान के राजधानी तेहरान पर हमला कर दिया है. ये हमला ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर किया गया है. इस हमले के बाद से इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमले की पुष्टि की है. इजरायल के रक्षा अधिकारी ने दावा करते हुए कहा है कि इस हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की भी मौत हो गई है. हमले के बाद से ईरान ने कहा कि इजरायल और अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ईरान ने चेताया
हमले के बाद से ईरान ने इजरायल और अमेरिका को धमकी देकर चेताया है. हमले को लेकर उन्होंने कहा कि कहा कि भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोलफजल शेखरची ने कहा कि शुक्रवार को ईरान पर इजरायली हमले के बाद अमेरिका और इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Boeing 787 शानदार क्षमताओं से लेस, अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश हुआ उसमें हैं कई सुविधाएं
इजरायल का दावा
इस कड़ी में हमले के बाद से इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इजरायल के एक रक्षा अधिकारी ने दावा करते हुए कहा है कि इजरायल की ओर से किए गए हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई है.
रद्द हुई कई उड़ाने
दरअसल, ईरान पर इजरायल के हमले के बाद ईरान का एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि उस रूट से जाने वाली सभी फ्लाइट को या तो डाइवर्ट किया जा रहा है या तो फिर अपने टेक ऑफ ओरिजन तक लौटना को कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बीते 6 महीनों में देश के सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीरें, नम आंखें और बेबस चेहरों से अपनों…
