Israel-Iran Conflict : ईरान ने 100 ड्रोन ने इजराइल पर पलटवार किया है और इसके साथ ही इजराइल का डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. अब यह देखना होगा कि यह कितना घातक साबित होता है.
Israel-Iran Conflict : इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के एटमी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया था. इस दौरान ईरान के 2 बड़े सैन्य अधिकारी और 2 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. इस बीच ईरान ने भी इजराइल पर निशाना बनाकर 100 से ज्यादा ड्रोन से हमला कर दिया है. वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने कहा है कि ये अगले एक-दो घंटे में इजराइल पहुंच सकते हैं. फिलहाल ये ड्रोन इराक और जॉर्डन के एयरस्पेस में है. वहीं, जॉर्डन की राजधानी अम्मान में सायरन बजने भी शुरू हो गए हैं.
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुआ था हमला
जॉर्डन के सरकारी मीडिया ने कहा कि देश की वायु सेना अपने हवाई क्षेत्र में मिसाइलों और ड्रोन को रोक रही है. ईरान की सीमा से लगे इराक के दियाला प्रांत के निवासियों ने शुक्रवार सुबह ईरानी क्षेत्र में विमानों और हमलों के विस्फोटों की आवाजे सुनने की सूचना दी है. इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा कि ईरान की तरफ से भेजे गए ड्रोन इजराइल की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि इजराइल द्वारा ईरान के प्रमुख सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला करके युद्ध को खतरनाक मोड़ पर पहुंचा दिया है. वहीं, IDF ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके सैन्य अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है. साथ ही पीएम बेंजामिन ने कहा है कि IDF ने ईरान के लिए परमाणु बम बना रहे वैज्ञानिकों को भी निशाना बनाया गया है.
इस्लामी सशस्त्र सेना नहीं छोड़ेगी.
वहीं, ईरान ने 100 ड्रोन ने इजराइल पर पलटवार किया है और इसके साथ ही इजराइल का डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. दूसरी तरफ ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है और कहा कि जायोनी शासन ने हमारे परमाणु ठिकानों पर हमला करके अपने लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर ली है. आज सुबह हमारे प्यारे से देश पर हमला करके अपने खूनी हाथों से अपराध कर दिया है. IDF ने रेसिडेंशियल इलाकों पर हमला करके अपनी खून मंसूबों को सबके सामने उजागर कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जायोनी शासन ने अपने लिए एक दर्दनाक नियति को पूरी तरह से तैयार कर लिया है. दुश्मनों के हमले से कई कमांडर और वैज्ञानिकों की जान चली गई है. खामनेई ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि इजराइल को अब कड़ी सजा का इंतजार करना चाहिए, अब इस्लामी राज्य की सशस्त्र सेना उन्हें सजा दिए बिना नहीं छोड़ेगी.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के किस एजेंडे को पूरा करने के लिए इजराइल ने किया ईरान पर हमला? नेतन्याहू बोले- जितने दिन…
