Home Top News Plane Crash: अहमदाबाद हादसे की जांच को लेकर बनी हाई लेवल कमेटी, तीन महीने में देगी रिपोर्ट

Plane Crash: अहमदाबाद हादसे की जांच को लेकर बनी हाई लेवल कमेटी, तीन महीने में देगी रिपोर्ट

by Jiya Kaushik
0 comment
Air india plane crash

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा भारत के सबसे बड़े एयर ट्रैफिक ट्रैजेडी में शामिल हो गया है. सरकार की ओर से गठित हाई लेवल कमेटी से यह उम्मीद की जा रही है कि वह इस दर्दनाक हादसे की तह तक जाकर सच्चाई सामने लाएगी.

Air India Plane Crash: अहमदाबाद से एक भयावह विमान हादसे की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा गुजरात के मेघानी नगर क्षेत्र में हुआ, जहां प्लेन क्रैश के बाद कई किलोमीटर तक काले धुएं का गुबार देखा गया. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ, लेकिन इस हादसे ने देश को एक गहरे सदमे में डाल दिया है.

सरकार ने बनाई हाई लेवल जांच कमेटी

इस हादसे के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक जांच कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव करेंगे और इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, गुजरात सरकार, भारतीय वायुसेना, डीजीसीए, बीसीएएस, आईबी, फोरेंसिक विशेषज्ञ और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

कमेटी का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के कारणों का पता लगाना, मौजूदा सुरक्षा प्रक्रियाओं की समीक्षा करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश देना है.

क्या करेगी यह कमेटी?

कमेटी को उड़ान डेटा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, विमान के रखरखाव रिकॉर्ड, एटीसी लॉग, और गवाहों की गवाही समेत सभी जरूरी रिकॉर्ड तक पहुंच प्राप्त होगी. साइट निरीक्षण, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, पायलट और अन्य संबंधित स्टाफ से पूछताछ, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल (यदि आवश्यक हो) और तकनीकी विश्लेषण भी जांच का हिस्सा होगा. विशेषज्ञों, विमानन सुरक्षा सलाहकारों और कानूनी सलाहकारों को भी शामिल करने की छूट दी गई है. बता दें, कमेटी को तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है.

हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

फ्लाइट एआई-171 में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. एक यात्री विश्वास कुमार रमेश इस दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से बच गए. उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो जीवित हैं. वहीं विमान से टकराकर जमीन पर मौजूद कुछ लोगों की भी मौत हुई है, जिससे कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 260 से अधिक हो गया है.

यह भी पढ़ें: Air India plane crash: ‘तुम ऊंची उड़ान भरती हो रोशनी, बस थोड़ी दूर उड़ गई’…गम में बदली शादी की खुशियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?