Home Top News विजय रूपाणी की हर कार का नंबर था 1206 और 12-06 को हुई मौत, इत्तेफाक या कुछ और?

विजय रूपाणी की हर कार का नंबर था 1206 और 12-06 को हुई मौत, इत्तेफाक या कुछ और?

by Vikas Kumar
0 comment
Vijay Rupani

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की हर कार का नंबर 1206 था और उनकी मौत भी 12/06 यानी कि 12 जून को हुई थी.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत से राजनीतिक गलियारों में मातम पसरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम बीजेपी के नेताओं ने उनकी मौत पर दुख जताया है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के परिजनों से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया था. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में ये तक कह दिया था कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि विजय रूपाणी अब नहीं रहे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के साथ काम के अनुभवों को भी साझा किया था. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की विमान हादसे में हुई मौत ने सभी को चौंका दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, विजय रूपाणी का लकी नंबर 1206 था और उनकी मौत भी 12 जून यानी की 12-06 को ही हुई. लकी नंंबर वाले दिन विजय रूपाणी का दुनिया को अलविदा कहना एक अजीब संयोग है.

1206 से था कनेक्शन

विजय रूपाणी न्यूमरोलॉजी में यकीन करते थे और उनका लकी नंबर भी 12 था. विजय रूपाणी के पास मौजूद हर कार या स्कूटर का नंबर 1206 ही था. विजय रूपाणी की Scooty का नंबर 1206 ही था. इसके अलावा सभी कारों की नंबर प्लेट पर भी 1206 ही लिखा था. इसके अलावा लास्ट फ्लाइट का बोर्डिंग टाइम भी 12:10 ही था और उनकी सीट का नंबर भी 12 ही था. इसके बाद जिसने सभी को चौंकाया, वो है मौत की डेट 12/06.

कैसे लकी नंबर बना 1206?

विजय रूपाणी के 25 सालों से ड्राइवर रहे रवजीभाई दवेरा ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी. रवजीभाई दवेरा ने कहा, “विजयभाई ने कभी भी मुझे ड्राइवर नहीं समझा बल्कि वो हमेशा मुझे अपने परिवार का मेंबर कहते थे. उन्हें 1206 नंबर काफी पसंद था. इसके साथ ही वो गाने का भी शौक रखते थे. विजय रूपाणी का मानना था कि जबसे उन्होंने 1206 नंबर की गाड़ी ली है, तभी से उनकी काफी तरक्की हुई है. इसके बाद वो इसी नंबर की गाड़ियों की डिमांड रखते थे. उनकी सबसे पहली कार वैगनआर भी उन्होंने अबतक अपने पास रखी थी. “

कैसा रहा विजय रूपाणी का राजनीतिक सफर?

1998 में विजय रूपाणी को राजकोट का मेयर चुना गया और 2006 में वो राज्यसभा सांसद बने. विजय रूपाणी 2014 में राजकोट वेस्ट से विधायक चुने गए. 2014-2016 तक उन्होंने गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री का पद संभाला था.

ये भी पढ़ें- Boeing विमानों पर भारत का बड़ा एक्शन, ‘ब्लैक बॉक्स’ उठाएगा हर झूठ से पर्दा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?