Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि भाजपा सरकारें योजनाएं लागू करने से पहले भ्रष्टाचार शुरू कर देती है. भाजपा द्वारा बनाई गई सभी नीतियां और योजनाएं ‘लूट और भ्रष्टाचार का केंद्र’ रही हैं.
06 April, 2024
लोकसभा चुनाव की प्रक्रियाओं के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने हमेशा देश और जनता के लिए ‘बड़े दृष्टिकोण’ के साथ काम किया है. शनिवार को आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की ‘संकीर्ण सोच’ है और उसने विकास कार्यों को रोकने का काम किया है.
सपा सरकार आपात स्थिति में भी लोगों के साथ खड़ी
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आपात स्थिति में देश की रक्षा के लिए मजबूत सड़कें बनाती है, लड़ाकू विमान उतारती है. जबकि भाजपा कागज के नकली हवाई जहाज उड़ाती है. सपा और भाजपा की सरकारों में यही बुनियादी अंतर है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकारों ने ‘बड़े लक्ष्यों’ के साथ विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादियों द्वारा किए गए कार्य आज भी देश और लोगों के लिए उपयोगी हैं.
भाजपा सरकार में सबसे बड़ा घोटाला : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहली बार लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी का निर्माण किया गया. इस पर समाजवादियों को गर्व है कि उनकी सरकार में बना एक्सप्रेस-वे सदियों तक देश की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी काम हुआ उसमें भ्रष्टाचार हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे अपने उद्घाटन के ठीक बाद टूट गया क्योंकि इसके निर्माण कार्य में भारी कमीशन लिया गया था और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारें योजनाएं लागू करने से पहले भ्रष्टाचार शुरू कर देती हैं. भाजपा द्वारा बनाई गई सभी नीतियां और योजनाएं ‘लूट और भ्रष्टाचार का केंद्र’ रही हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और चुनावी बांड भ्रष्टाचार के सबसे बड़े उदाहरण हैं.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
