Israel Iran Conflict : ईरान और इजरायल के बीच में संघर्ष अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. ईरानी मिसालों ने इजरायल के एक मुख्य अस्पताल को तबाह करने के बाद आगे की राह इतनी आसान नहीं लग रही है.
Israel Iran Conflict : इजरायल और ईरान का संघर्ष गुरुवार को चरम पर पहुंच गया. ईरान ने इजरायल के मुख्य अस्पताल पर जमकर हमला किया और इस दौरान 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ईरान ने अपने बैलास्टिक मिसाइल का उपयोग करना शुरू कर दिया है. वहीं, इजरायल ने भी वरिष्ठ अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों मिसाइल दागने का काम किया. इसी बीच अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने इजरायल को अमेरिका का जॉम्बी करार दिया. सुप्रीम लीडर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि यह बात सच है कि जायोनी शासन अमेरिकी मित्र परिदृश्य में आ गया हैं. साथ ही वह ऐसी बात कर रहे हैं जिससे उनकी कमजोरी और अक्षमता का संकेत है.
जायोनी दुश्मनों ने गंभीर गलती की
खामेनेई ने इससे पहले कहा था कि जायोनी दुश्मनों ने एक गंभीर गलती की है और एक गंभीर अपराध किया है जिसके लिए उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. इसी बीच उन्होंने अपने देश के नागरिकों को भी प्रोत्साहन भरा संदेश दिया और कहा कि मैं अपने प्यारे देशवासियों से कहना चाहता हूं कि अगर दुश्मन को लगेगा कि आप उनसे डरे हुए हैं तो वह आपको कतई नहीं छोड़ेगा. खामेनेई ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज तक आप लोगों ने जो व्यवहार किया है उसे अभी भी जारी रखिए और पूरी ताकत से उसको आगे बढ़ाते रहीए. उन्होंने कहा कि जीत सिर्फ अल्लाह की तरफ से है, जो सर्वशक्तिमान और अत्यंत बुद्धिमान है.
इजरायल का अस्पताल बना निशाना
मालूम हो कि ईरान ने इजरायल के प्रमुख अस्पताल को निशाना बनाया और इस दौरान 40 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इजरायली मीडिया का कहना है कि खिड़कियां उड़ गईं और भारी काले धुएं का गुबार दिखा रहा है. बताया जा रहा है कि ईरान के अलग-अलग हमलों ने तेल अवीव में एक ऊंची अपार्टमेंट इमारत और मध्य इजरायल को अपना निशाना बनाया है. इजरायल मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के अनुसार, 40 लोग घायल हुए हैं. इसी बीच इजारयल ने भी ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया जो ईरान के विशाल परमाणु कार्यक्रम पर उसका सबसे नया हमला है. वहीं, ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं. हालांकि, उनमें से अधिकांश को इजरायल की बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया है.
यह भी पढ़ें- इजरायल पर दिखा ईरानी मिसाइलों का कहर! मुख्य अस्पताल को बनाया निशाना; 40 लोग हुए घायल
