New Designs Earrings: नए डिजाइन के ये क्लासी इयररिंग्स आपके सूट, साड़ी और लहंगा लुक में चार चांद लगा देंगे. खरीदने से पहले यहां देख लें डिजाइन.
19 June, 2025
New Designs Earrings: खूबसूरत इयररिंग्स आपके हर तरह के आउटफिट को खास बना देते हैं. यही वजह है कि लड़कियां कपड़ों के साथ साथ जूलरी पर भी अच्छा खासा खर्चा करती हैं. हालांकि, अभी भी बहुत सी महिलाओं को नए ट्रेंड के बारे में पता नहीं होता. ऐसे में हम आपके लिए इन दिनों मार्केट में ट्रेंड करने वाले खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. ऐसे इयररिंग्स आपके सूट, साड़ी और लहंगा लुक को परफेक्ट बना देंगे. आप भी शॉपिंग करने से पहले एक नज़र इन्हें देख लें.

लॉन्ग झुमकी
इस तरह की झुमकी अब लड़कियों को खूब पसंद आ रही हैं. ये दिखने में हैवी, लेकिन काफी लाइटवेट होती हैं. आप इन्हें अपनी किसी भी एथनिक वियर के साथ पेयर कर सकती हैं.

कुंदन इयररिंग
कुंदन जूलरी बहुत ही पॉपुलर हो चुकी है. रिच और एलिगेंट लुक के लिए आप भी अपनी साड़ी या सूट के साथ इस तरह के इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं.

बिग साइज स्टड्स
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह आप भी अपने पार्टी वियर इंडियन कपड़ों के साथ बड़े साइज के स्टड्स पहन सकती हैं. इस तरह के इयररिंग्स पहनकर आपको महारानी वाली फीलिंग आएगी.
यह भी पढ़ेंः सूट खरीदने से पहले देख लें कुर्ता सेट के नए डिजाइन, पहनकर नहीं लगेंगी करीना-करिश्मा से कम

जड़ाऊ झुमकी
अब प्लेन और सिंपल झुमकी की जगह जड़ाऊ झुमकियों का फैशन आ चुका है. आप भी जैकलिन फर्नांडिस की तरह अपने हैवी लहंगे के साथ इस तरह की खूबसूरत जड़ाऊ झुमकी पहन सकती हैं.

एमरॉल्ड इयररिंग
बड़ी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ब्राइडल लुक के लिए एमरॉल्ड जूलरी पहनती हैं. ऑरिजिनल एमरॉल्ड काफी महंगे होते हैं. हालांकि, आप इनके रेप्लिका कम दाम पर खरीद सकती हैं. ऐसे इयररिंग काफी ट्रेंड में हैं.

इयर कफ
पहले इयर कफ वेस्टर्न आउटफिट्स पर खूब पहने जाते हैं. हालांकि, अब इन्हें ट्रेडिशनल टच देकर एथनिक वियर के लिए भी तैयार किया जा चुका है. ऐसे में आप भी सूट, साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह के इयर कफ ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मिडिल क्लास फैमिली पर बॉलीवुड में बन चुकी हैं कई शानदार फिल्में, आप भी देखें घर बैठे