Films on Middle Class Families: आज आपके लिए उन बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो मिडिल क्लास फैमिली की जिदंगी को करीब से दिखाती हैं.
19 June, 2025
Films on Middle Class Families: बॉलीवुड में कई सालों से अलग अलग जॉनर पर शानदार फिल्में बन रही हैं. रोमांटिक से लेकर थ्रिलर और पॉलिटिकल ड्रामा मूवी दशकों से फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. इस बीच कई फैमिली ड्रामा ऑडियन्स का दिल जीत चुकी हैं. इनमें ‘हम आपके हैं कौन!’ से लेकर ‘हम साथ साथ हैं’ का नाम शामिल है. हालांकि, ये तो रहीं रईस परिवार पर बनी मूवी, लेकिन आज आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो मिडिल क्लास फैमिली पर बनी हैं.

सुई धागा
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागाः मेड इन इंडिया एक लोअर मिडिल क्लास परिवार की कहानी है. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म को शरत कटारिया ने डायरेक्ट किया था.

दम लगा के हईशा
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म दम लगा के हईशा साल 2015 में रिलीज हुई थी.शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जिसे लोगों अभी भी पसंद करते हैं. भूमि पेडनेकर ने इस डेब्यू फिल्म के लिए काफी वेट गेन किया था. वैसे आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

खोसला का घोसला
अनुपम खेर, बोमन ईरानी, विनय पाठक, रणवीर शौरी और तारा सुतारिया स्टारर खोसला का घोसला 2006 में रिलीज हुई एक कल्ट मूवी है. इस कॉमेडी ड्रामा को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म एक मिडिल क्लास परिवार और उसके प्लॉट पर कब्जे की शानदार कहानी है.

बरेली की बर्फी
साल 2017 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म बरेली की बर्फी का नाम भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इसमें आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव और सीमा पाहवा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. अश्विनी अय्यर तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भी मिडिल क्लास परिवार को करीब से दिखाती है.

बधाई हो
आयुष्मान खुराना अपने अब तक के करियर में कई फैमिली ड्रामा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हीं में से एक है बधाई हो. साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव, सान्या मल्होत्रा, सुरेखा सीकरी और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार हैं. ये ऐसे मिडिल क्लास परिवार की कहानी है जिसमें आयुष्मान दूल्हा बनने की उम्र में बड़ा भाई बनने की तैयारी में होते हैं.
यह भी पढ़ेंः Berlin Season 2 में होगी प्रोफेसर की धमाकेदार वापसी, Alvaro Morte की फोटो देख फैंस हुए दीवाने