Home Lifestyle Eid 2024 outfit inspiration: ईद पर दिखेंगी सबसे हसीन, पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sajal Ali से लें आउटफिट Idea

Eid 2024 outfit inspiration: ईद पर दिखेंगी सबसे हसीन, पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sajal Ali से लें आउटफिट Idea

by Pooja Attri
0 comment
Eid 2024 Outfit Inspiration: ईद पर दिखेंगी सबसे हसीन, पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sajal Ali से लें आउटफिट Idea

Eid outfits ideas: ईद जल्द आने ही वाली है. ऐसे में जश्न के लिए ‘कुछ अनकही’ फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली से फैशन और स्टाइलिश आउटफिट्स आइडिया ले सकती हैं. चलिए देखते हैं उनके कुछ बेहतरीन आउटफिट्स.

8 April, 2024

Pakistani actress sajal ali: सजल अली एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जिन्हें ‘कुछ अनकही’, ‘यकीन का सफर’, ‘इश्क ए ला’ और अन्य टीवी शो में अपने फेमस रोल्स के लिए जाना जाता है. अगर आप ईद पर सबसे अलग और हसीन दिखना चाहती हैं तो उनके कुछ शानदार लुक्स से आइडिया ले सकती हैं. आइए देखते हैं ईद पार्टी के लिए सजल अली के कुछ स्टाइलिश और ब्यूटीफुल आउटफिट्स.

लॉन्ग गोल्डन सूट

सजल इस लंबे गोल्डन सूट में बेहद हसीन लग रही हैं, जिसमें एक भारी कढ़ाई वाला बॉर्डर वाला नेट दुपट्टा है. इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वैलरी और जूतियां कैरी की हैं. अपनी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एचडी मेकअप किया हुआ है.

स्ट्रेट आइवरी सूट

पुराने स्कूल के अट्रेक्टिव और मॉर्डन झलक वाले इस आइवरी स्ट्रेट सूट में एक्ट्रेस बेहद आकर्षक लग रही हैं. उन्होंने लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए हल्के ईयररिंग्स और रिंग कैरी की हुई है. साथ ही लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अल्ट्रा-ग्लैम मेकअप को चुना.

Eid 2024 outfit inspiration: Outfit idea from Pakistani Actress Sajal Ali - Live Times

मल्टीकलर सूट

सजल इस मल्टीकलर फ्लोर-लेंथ कलीदार फ्रॉक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिस पर हाथ से सजाए गए मोती, गोटा, लटकन और गोटा-पट्टी का काम हुआ है. उन्होंने लुक को निखारने के लिए आउटफिट के साथ मैचिंग कलरफुल ज्वैलरी और शिमरी मेकअप किया हुआ है.

Eid 2024 outfit inspiration: Outfit idea from Pakistani Actress Sajal Ali - Live Times

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?