Bihar Politics Latest Update: बिहार के लिए ये चुनावी साल है. इस कड़ी में चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी को ‘स्कूल बैग’ का निशान अलॉट कर दिया है.
Bihar Politics Latest Update: ये साल बिहार के लिए बहुत खास क्योंकि ये चुनावी साल है. इस कड़ी में पार्टियां तेजी से तैयारी में जुट गई हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी को ‘स्कूल बैग’ का निशान अलॉट कर दिया है जिसके बाद से पार्टी में खुशी की लहर झूम रही है. अब इस चुनाव चिन्ह के साथ ही वह बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यहा बता दें कि पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग से स्कूल बैग चुनाव चिन्ह की मांग की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
मांग हुई पूरी
गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी का मकसद बच्चों के लिए सही और अच्छी शिक्षा देना है. बस इसे ही ध्यान में रखते हुए पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह के रूप में “स्कूल बैग” की मांग की गई थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया और उसे आवंटित कर दिया. चिन्ह मिलने के बाद से प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज अब बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Share Market : गदगद हुआ शेयर बाजार, Sensex और Nifty ग्रीन जोन में खुले; एशियाई बाजारों में खुशी
243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
चुनाव चिन्ह के बाद प्रशांत किशोर बेहद खुश हैं. हालांकि, चुनाव लड़ने को लेकर अपने फैसला उन्होंने पहले ही सुना दिया था. उन्होंने एक साल पहले ही जन सुराज पार्टी का एलान किया था. इस दौरान उन्होंने बिहार के सभी 243 विधानसभा चुनाव सीटों पर चुनाव लड़ने का भी एलान किया था. इतना ही नहीं वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन से भी इन्कार कर चुके हैं.
चुनाव के लिए तैयारी में पार्टी
अपने पार्टी के बारे में बताते हुए प्रशांत किशोर ने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी दूसरों से किस तरह से अलग है. उनके साथ काम करने वाले कार्यकर्ता भी पार्टी के बारे में जागरुकता फैला रहे हैं. वहीं, सरकार की विफलताओं को भी लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है. इस दौरान उनकी पार्टी हर वो कोशिश कर रही है जिसके चलते उसे चुनाव में जीत मिल सके.
यह भी पढ़ें: आतंकवाद पर गरजे राजनाथ सिंह, चीन की धरती से दिया संदेश; ऑपरेशन सिंदूर पर कही बड़ी बात
